MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता जुटे हैं। लेकिन चुनावी साल में अगर मंच पर विरोधियों पार्टियों के नेता एक साथ नजर आए तो चर्चाओं का बाजार तो गर्म हो ही जाता है। मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। जहां नरोत्तम मिश्रा के साथ कांग्रेस के विधायक ने मंच साझा करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है।
क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में मिले दिग्गज
हालांकि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की वजह क्षत्रिय समाज की तरफ से महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित किया गया कार्यक्रम था। नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में बनी क्षत्रिए धर्मशाला का उद्घाटन किया। जिसमें उनके साथ सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह भी शामिल हुए इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हालांकि यह कार्यक्रम सामाजिक था।
विकास के लिए सब एक हैं
कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह की उपस्थिति पर खुशी जताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भले ही हमारी पार्टी के झंडे अलग-अलग हो। लेकिन जब विकास की बात आती है तो सबको एक साथ होना चाहिए। हम सभी एक साथ ही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण जो खर्चा आएगा, वह शासन के नियमों के हिसाब से होगा।
कांग्रेस विधायक ने की नरोत्तम मिश्रा की तारीफ
वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला के लिए वह समाज के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहते हैं। जबकि उन्होंने अपनी विधायक निधि से भी पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। हालांकि भले ही यह कार्यक्रम सामाजिक था। लेकिन जब दोनों नेता एक ही मंच पर नजर आए तो सियासी चर्चाएं होना आम बात होती है।