MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश की सियासत में 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा एक बार फिर उठा है। जिसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा है। ऐसे में प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बीजेपी भी हमलावर नजर आ रही है। भाजपा ने इस मामले में प्रियंका गांधी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, एमपी की बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाने वाले प्रियंका गांधी के ट्वीट ने एमपी का सियासी पारा चढ़ा दिया है। गौरतलब है कि पेटी कांट्रेक्टर के संगठन लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकर के नाम से एक लेटर प्रदेश में वायरल हुआ, जिसमें लिखा गया ‘जब से बीजेपी की वर्तमान सरकार अस्तित्व में आई तब से लेकर अब तक हम संविदा कारों का जीवन नर्क हो गया है। लगभग हर जिले में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्यों के भुगतान लंबित हैं। कुछ दलाल किस्म के लोग सक्रिय है जो 50 फ़ीसदी कमीशन लेकर भुगतान कर रहे हैं।
मूल ठेकेदार हमें निविदा में स्वीकृत राशि का मंत्र 40-30 हिस्सा देखकर कार्य करते हैं कोई स्वीकृत राशि में से 50% राशि कमीशन के तौर पर बढ़ जाती है 10% राशि मूल ठेकेदार रखते हैं और शेष 40 फीसदी में ही हमें कार्य करना होता है। हम सभी का आग्रह है कि पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट जज से कराकर प्रदेश के समस्त समित भुगतान करने की कृपा करें।’
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखी यह बात
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है। कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी।’ वहीं प्रियंका गांधी के ट्वीट पर कमलनाथ ने भी री ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि यह मुद्दा कांग्रेस में अरुण यादव ने उठाया था।
बीजेपी ने किया पलटवार
मामले में बीजेपी ने भी पलटवार किया। मध्य प्रदेश सरकार के फायर ब्रांड मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रियंका गांधी पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहा ‘कांग्रेस की मानसिकता को घृणित तो झूठ के आधार पर चलने वाली पार्टी बता दिया। नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए कहा यह संस्था कौन सी है और पत्र लिखने वाले अवस्थी कौन है स्पष्ट कीजिए वरना कार्रवाई के सारे विकल्प खुले हुए हैं।’
नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘अब इससे कांग्रेस की गणित मानसिकता का अंदाजा करो कि कितनी घृणित राजनीति करती है, कांग्रेस मध्यप्रदेश में झूठ पर आधारित राजनीति करती है कांग्रेस से एक बात भी सिद्ध होती है कि वर्तमान में कांग्रेस मुद्दा विहीन है। प्रियंका गांधी जी यह कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह अरुण यादव ने पहले आपके भाई से झूठ बुलवा दिया कि मध्यप्रदेश में 2 लाख के कर्जे के बारे में। अब आपसे झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट करवा दिया। मैं चुनौती देता हूं कि कौन अवस्थी जी है, कहां रहते हैं क्या करते हैं यह संस्था कौन सी है जिसका आप ने ट्वीट किया बिल्कुल स्पष्ट उजागर करो वरना हमारे पास सारे विकल्प खुले हुए कार्यवाई के लिए यह गंदी राजनीति बंद करो ऐसे किसी को फ्रेम नहीं कर सकते।’
सीएम शिवराज ने कही यह बात
वहीं मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है इस नाम का न कोई संगठन है ना कोई व्यक्ति। उन्होंने जैसे सोच कर्नाटक में चला दिया वैसे ही एमपी में चला दो। अब इस पर क्या कार्रवाई करना है हम रणनीति बना कर करेंगे।
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ‘झूठ बोलना कांग्रेस का वास्तविक चरित्र है मध्यप्रदेश में मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह और करप्शन नाथ कमल नाथ झूठ की मशीन है। कर्नाटक के ठेकेदारों की संगठन ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर को 15 फरवरी कमीशन देने वाला आरोप लगाया उसी का काउंटर आप मध्य प्रदेश में कर रहे हैं।’
हालांकि फर्जी लेटर मामले में फ्रंट फुट पर खेल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा के बयान सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैक फुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के हजारों मामले हैं किन-किन पर केस करेगी बीजेपी, अब जब खुलासा हो रहा है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का तो उनके पास उपाय क्या बचा है। लेटर फर्जी हो सही हो यहां खड़े हुए लोगों से पूछ लीजिए। यह सब लोग आपको एक नहीं 100 200 पत्र और बता देंगे।
ये भी देखें: Priyanka Gandhi के ट्वीट से गरमाई MP की सियासत, BJP पर कईं बड़े निशाने