---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘मिशन-2023’ में जुटे जूनियर विजयवर्गीय, इंदौर-3 विधानसभा में चर्चा में है टिफिन पार्टी

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव में विधायक जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जीतोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं। इंदौर में जूनियर विजयवर्गीय भी तैयारियों में जुट गए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने इंदौर-तीन विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था। जहां आकाश विजयवर्गीय यानि कैलाश […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jun 29, 2023 16:16
Akash Vijayvargiya Tiffin Party
Akash Vijayvargiya Tiffin Party

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव में विधायक जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जीतोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं। इंदौर में जूनियर विजयवर्गीय भी तैयारियों में जुट गए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने इंदौर-तीन विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था। जहां आकाश विजयवर्गीय यानि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने जीत हासिल की थी। लेकिन अब वह एक बार फिर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

पहले ही चुनाव में मिली थी जीत

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने 2018 में अपने राजनैतिक जीवन का पहला चुनाव विधानसभा क्रमांक-3 से लड़ा और जीत का ताज पहनने का मौका मिला था। अब फिर से विधायक आकाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में पुरजोर मेहनत करने में जुटे हुए हैं। हालांकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से टिकट किस से मिलता है यह तो संगठन तरह करेगा। लेकिन विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए टिफिन पार्टी का आयोजन किया जो काफी चर्चा में रही।

---विज्ञापन---

अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर पहुंचे थे लोग

दरअसल, इस टिफिन पार्टी में कार्यकर्ता और विधायक अपने-अपने घरों से टिफिन पैक कर कर पहुंचे थे, जहां सभी ने एक दूसरे के साथ टिफिन साझा भी किया। इसके साथ ही 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की। विधायक आकाश विजयवर्गीय कहना है कि एक साथ पार्टी करने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था। कार्यकर्ताओं को पुराने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठाने का काम और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की सबसे साफ सड़क पर हुई एक टिफिन पार्टी की तारीफ की थी, जिसके बाद ही उन्हें टिफिन पार्टी करने की प्रेरणा मिली थी।

कांग्रेस ने साधा निशाना

जूनियर विजयवर्गीय भले ही टिफिन पार्टी में लगे हैं। लेकिन उनकी इस पार्टी पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। कांग्रेस नेताओं ने इंदौर की तीन नंबर विधानसभा में अवैध वसूली चंदा खोरी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्हें बीजेपी नेताओं की गुटबाजी का पूरा फायदा मिलेगा और 2023 में इसी सीट पर कांग्रेस को जीत मिलेगी।

---विज्ञापन---

ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा 2023 के चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए टिफिन पार्टी कितनी कारगर साबित होती है। क्योंकि इस बार इस सीट पर कांग्रेस भी पूरी ताकत लगाती नजर आ रही है।

First published on: Jun 29, 2023 04:16 PM

संबंधित खबरें