मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में न्यूक्लियर पावर प्लांट बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के न्यूक्लियर पावर डिपार्टमेंट ने मंजूरी दे दी। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो गया है। बता दें, शिवपुरी के नरवर तहसील के भीमपुर गांव के पास 2800 मेगावाट कैपेसिटी वाला प्लांट इस्टैबलिश्ड होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 700-700 मेगावाट की 4 यूनिट स्थापित होंगी। इसके लिए 28 मार्च 2025 को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को लेटर जारी हुआ था।
4 यूनिट होंगी स्थापित
भीमपुर गांव में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाए जाने की सबसे बड़ा कारण वहां की लोकेशन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि न्यूक्लियर प्लांट संचालित करने के लिए उसके आसपास का ठंडा माहौल होना चाहिए और इसके साथ ही पानी भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। आपको बता दें, भीमपुर गांव इन दोनों शर्तों को पूरा करता है।
यह प्लांट मणिखेड़ा डैम के पास प्रस्तावित है। इस संबंध में 28 मार्च 2025 को जारी एक लेटर न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजा गया है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत 700-700 मेगावाट क्षमता की 4 यूनिट स्थापित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- MP: हनुमान जयंती पर जबलपुर में बांटा गया 5,000 किलो का लड्डू