MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई यानी कल ग्वालियर आ रही हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे महाराजपुरा विमानतल से सीधे सिंधिया महल जयविलास पैलेस के लिए रवाना होंगी। ऐसे में महामहिम के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद की गई है। पूरे शहर में ट्रिपल लेयर सुरक्षा की गई है। जहां करीब 1500 से ज्यादा जवान महामहिम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
सिंधिया महल में 2 घंटे रहेगी महामहिम
बता दें कि कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे सिंधिया महल यानि जयविलास पैलेस जाएंगी। जहां वह दो घंटे तक रहेंगी। वह सबसे पहले मराठा गैलरी का अवलोकन करेंगी, इसके साथ ही रॉयल म्यूजियम और छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति महल में 100 ले लगभग खास मेहमानों के साथ शाही भोज में भी शामिल होंगी।
सीएम शिवराज-सिंधिया करेंगे स्वागत
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी के बड़े लीडर भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए ट्रिपल लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसमे लगभग 1500 से ज्यादा पुलिस बल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, राष्ट्रपति के रूट पर 28 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं ,आज राष्ट्रपति के कारकेड की फाइनल रिहर्सल की गई है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और सिंधिया राजवंश के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस जय विलास पैलेस मे हाल ही में 16 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे, उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया था। साथ ही वह शाही भोज में भी शामिल हुए थे, आपको बता दे कि 2:30 बजे राष्ट्रपति मुर्मू महल से ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के लिए रवाना होगी और वहां पर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।