MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर एक समुदाय विशेष के लोग पुलिस हाट चैकी पर जमा हो गए। विवादित पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लोगांे ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की। शुरुआत में प्रदर्शनकारियों की सख्या कम थी लेकिन जैसे ही बात फैली लोगों की संख्या बढ़ती चली गई।
अधिकारियों के साथ की धक्का मुक्की
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया। शहर काजी अहमद अली, पार्षद वसीम अली मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले एक अज्ञात लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एडिशनल एसपी राकेश कुमार खाका और थाना प्रभारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शहर के काजी को वापस भेज दिया इसके बाद युवाओं ने कमान संभाली।
प्रदर्शनकारियों ने चौकी में घुसने का किया प्रयास
प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि जिन लोगों ने भावना आहत करने वाली पोस्ट की है उसके मकान को तोड़ा जाए। एक बार तो प्रदर्शनकारी चैकी के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे लेकिन आला अधिकारियों के समझाने के बाद बाहर बैठकर ही प्रदर्शन करने लगे। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिसके बाद समुदाय विशेष के लोग नाराज होकर शिकायत दर्ज कराए आए थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
ये भी देखेंः