MP News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार इन दिनों प्रदेश में विकास यात्राएं निकाल रही है। शिवराज सरकार के मंत्री और विधायक गांव-गांव जाकर यात्राओं में शामिल हो रहे हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ विकास यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिससे मंत्री परेशान हो गए।
मंत्री को लगा दी करेच
दरअसल, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह विकास यात्रा को लेकर किसी गांव में पहुंचे थे, लेकिन गांव में कुछ शरारती तत्वों ने भीड़ में मंत्री को खुजली वाला करेच का पाउडर लगा दिया। जिससे मंत्री खुजली से परेशान हो गए। मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को अपनी खुजली दूर करने के लिए गांव में ही नहाना पड़ा तब कही जाकर उनकी खुजली शांत हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'किसी ने लगा दी है किरेच की फरी…' मंत्री को खुजली ने किया परेशान तो उतारना पड़ा कुर्ता
MP के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का वीडियो वायरल#viral #viralvideo #MadhyaPradesh pic.twitter.com/QgU8Mb3aaE
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 9, 2023
स्वागत के वक्त लगाई करेच
बताया जा रहा है कि यह मामला अशोकनगर जिले के देवर्छि गांव का है। जहां मंत्री शाम के वक्त विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली लगा दी। जिसके बाद मंत्री के शरीर में लगातार खुजली होने लगी।
आखिरकार मंत्री बृजेंद्र सिंह को गांव में ही नहाकर कपड़े बदलने पड़े. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली लगा दी, जिसके बाद मंत्री के शरीर में लगातार खुजली होने लगी। आखिरकार मंत्री को पूरा माजरा समझ आ गया और उन्होंने मौके पर ही रात के वक्त नहा लिया। इस दौरान मंत्री यह भी कहते हुए नजर आए कि किसी ने करेच लगा दी।
सिंधिया समर्थक मंत्री हैं बृजेंद्र सिंह यादव
बता दें कि मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। जो शिवराज सरकार में पीएचई राज्यमंत्री हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है। वह सिंधिया के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।