MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से पकड़े गए HUT हिज उल तहरीर के 7 आरोपियों का लव जिहाद कनेक्शन मिला है। बताया जा रहा है कि पहले सातों ने अपना धर्म बदला था, फिर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया था। बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में और भी खुलासे होंगे।
8 राज्यों से 70 लोग गिरफ्तार
मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ‘इन जेहादी कॉकरोचों के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस पेस्टिसाइड की तरह है, जो इन्हें ढूंढ ढूंढ कर मारेगी, तीन बड़ी कार्रवाई पिछले महीने की आप देख लें जेएमबी (जमानत उल मुजाहिद्दीन), इसके तीन बांग्लादेश जो भोपाल में पकड़े गए, देशभर में 8 राज्यों में इसमें 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। PFI पापुलर फ्रंट आफ इंडिया 22 लोगों को गिरफ्तार मध्यप्रदेश ATS ने किया था भोपाल इंदौर उज्जैन नीमच से ये पकड़े गए थे। हिज उल तहरीर HUT के 16 अभियुक्तों को पकड़ा है, जिनमें 10 भोपाल में 1 छिंदवाड़ा में और 5 हैदराबाद में पकड़े गए हैं।
7 लोगों ने किया था धर्मातंरण
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पकड़े गए लोगों में 7 लोगों ने धर्मातंरण किया था। ये सब पूछताछ में निकल कर सामने आया है, जिसके बाद ये ये ब्रेनवाश करने लगे। खास बात यह है कि यह सब लोग कोई साधारण नहीं थे, बल्कि इनमें एक प्रोफेसर है, एक जिम ट्रेनर है, एक कोचिंग चलाता है, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, एक सॉफ्टवेयर टेक्नीशियन है। इस तरह के लोग लव जिहाद जैसे काम में लगे हुए थे। जो हिंदू बेटियों को ब्रेनवाश उन्हें फंसाते थे। पहले ये सभी हिंदू थे, लेकिन बाद में मुस्लिम बने और फिर इस तरह से लड़कियों को फंसाते थे, लेकिन मध्यप्रदेश के अंदर इनका ऐसा कोई भी षड्यंत्र चलने नहीं दिया जाएगा।’
एक आरोपी ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाता था
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पकड़े गए आरोपियों में एक हैदराबाद के सांसद ओवैसी के कालेज में वो पढ़ाता था, इससे बाकी सब का आपको नेटवर्क और कनेक्शन समझ आता है। हम सभी कनेक्शन की जांच करा रहे हैं। सब सच सामने आ जाएगा।’
गृहमंत्री ने कहा कि ‘जो लोग केरला स्टोरी पर सवाल उठा रहे हैं आपने किसी को HUT पर बोलते सुना है क्या? जो राम मंदिर पर विवाद उठाते हैं उनको कभी पीएफआई पर बोलते सुना है क्या? PFI की निंदा कर रहे है HUT की निंदा कर रहे हैं, आतंकवाद की या धर्म परिवर्तन की निंदा कर रहे हैं आपने सुना ही नहीं होगा। नहीं बोल रहे हैं यह इनकी दोहरी नीति और तुष्टीकरण की नीति साफ होती है।’