MP News: इन दिनों उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते ग्वालियर चंबल अंचल में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है और यह ठंड लोगों के लिए जानलेवा भी होने लगी है। ग्वालियर शहर अकेले में अब तक हार्ट अटैक से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिले के सरकारी अस्पतालों में ह्रदय रोग से संबंधित लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है।
ग्वालियर में भीषण सर्दी
दरअसल, ग्वालियर में सर्दी का सितम लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है, राह चलते लोगों को अचानक से हार्ट अटैक आ रहे हैं, जिनमें समय पर इलाज ना मिलने पर लोगों की मौत हुई हुई है। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राम रावत का कहना है कि ग्वालियर अंचल में कड़ाके की सर्दी देखी जा रही है। जिसके चलते ओपीडी सहित अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
हार्ट अटैक के मरीजों में 50 प्रतिशत का इजाफा
चौंकाने वाली बात यह भी है कि हार्ट अटैक के मामलों में 50% से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको सुनाते हैं कि ग्वालियर चंबल अंचल में हृदय रोगियों की संख्या में हुए इजाफे और इस दौरान किस तरह से सावधानी रखकर खुद को हार्ट अटैक से बचाया जा सकता है। ऐसे में हार्ट के मरीजों को फिलहाल सावधानी बरतने की अपील की गई है।
ग्वालियर-चंबल में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार भी ग्वालियर में सर्दी का पारा जनवरी में काफी हाई रहा है, सोमवार रात में भी ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है। वही बीते दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ग्वालियर में तापमान 2 डिग्री के आसपास भी पहुंच गया है। फिलहाल ग्वालियर-चंबल में तापमान कुछ इस तरह रहा है।
- 2.9 डिग्री 17 जनवरी
- 2.5 डिग्री 16 जनवरी
- 5.1 डिग्री 15 जनवरी
- 14.2 डिग्री 14 जनवरी
- 12.01 डिग्री 13 जनवरी
- 10.03 डिग्री 12 जनवरी
- 7.4 डिग्री 11 जनवरी
- 6.3 डिग्री 10 जनवरी
- 4.5 डिग्री 09 जनवरी
- 3.2 डिग्री 08 जनवरी
- 2.6 डिग्री 07 जनवरी
गौरतलब है कि बीते साल भी कड़ाके की सर्दी ने बड़ी संख्या में ग्वालियर सहित प्रदेश भर में लोगों की जान ली थी, जिनमें ज्यादातर मामले हार्ड अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के सामने आए थे। लेकिन बात ग्वालियर की जाए तो हार्ट अटैक के मामलों में 50 प्रतिशत के इजाफे ने स्वास्थ विभाग के साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By