MP News: लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन प्रदेश के हर जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। जिसके बाद महिलाओं को योजना की दूसरी किस्त का इंतजार है। सीएम शिवराज ने दूसरी किस्त जारी करने की जानकारी दे दी है।
10 जुलाई को आएगी दूसरी किस्त
दरअसल, लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त 10 जून को आएगी। सीएम शिवराज खुद यह राशि ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है कि यह सम्मेलन 10 तारीख को इंदौर में होगा। जिसमें सीएम शिवराज 1 हजार रुपए की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
लाड़ली बहना सेना करेंगी सीएम का स्वागत
वहीं आज श्योपुर जिले के विजयपुर और मुरैना जिले के सबलगढ़ में और 30 जून को खरगोन में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों में नव गठित लाड़ली बहना सेनाएं मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगी। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनें विभिन्न जिलों में लाड़ली बहना सेना की सदस्य बनकर आमजन के कल्याण के लिए आगे आ रही हैं।
खास बात यह है कि दूसरी किस्त में 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा जिन घरों में ट्रेक्टर हैं उन घरों की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में योजना की दूसरी किस्त को लेकर भी महिलाओं में उत्साह नजर आ रहा है।