MP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के आरएसएस पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांतिलाल भूरिया के बयान पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि RSS देशभक्त संगठन है। वहीं उन्होंने एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर भी निशाना साधा है।
RSS देशभक्त संगठन है: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ RSS देशभक्तों का एक संगठन है। संघ से व्यक्ति निर्माण की एक ऐसी प्रक्रिया प्रारंभ हुई कि देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों लाख स्वयंसेवक तैयार हो गए, तुम क्या संघ का बिगाड़ लोगे? लेकिन मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है। देख लेंगे ए कर्मचारियों अधिकारियों निपटा देंगे मिटा देंगे। ऐसे लोगों को जनता भी निपटा देगी। जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं, आखिर वह भी इंसान है। उनका भी सम्मान है उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।’
.@RSSorg देशभक्तों का एक संगठन है। संघ से व्यक्ति निर्माण की एक ऐसी प्रक्रिया प्रारंभ हुई कि देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों लाख स्वयंसेवक तैयार हो गए, तुम क्या संघ का बिगाड़ लोगे? pic.twitter.com/TLXWg6vzLo
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 23, 2023
एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी सर्कस
वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की कार्यकारिणी थोड़ी है, वो तो सर्कस है। कार्यकर्ता तो कोई बचे ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी बना लो।कमलनाथ जी अगर सोच रहे हैं कि झूठे वादे करके सत्ता में आ जाएंगे तो प्रदेश की जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी।’
और पढ़िए –MP Nikay Chunav Result: 19 निकायों में काउंटिंग जारी, 9 जगहों पर BJP को बहुमत, 3 पर कांग्रेस
कांग्रेस की कार्यकारिणी थोड़ी है, वो तो सर्कस है। कार्यकर्ता तो कोई बचे ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी बना लो।
कमलनाथ जी अगर सोच रहे हैं कि झूठे वादे करके सत्ता में आ जाएंगे तो प्रदेश की जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी। pic.twitter.com/yuKiuy5lKa— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 23, 2023
एक ही कार्यकारिणी में पिता-पुत्र
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अद्भुत पार्टी है 150 महामंत्री बना दो 150 को 550 भी कर दो। पॉलीटिकल अफेयर्स जो कमेटी है उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल हैं। कहीं मां बेटा की पार्टी है और कहीं पिता-पुत्र की पार्टी है, यह कांग्रेस की नियति हो गई है केवल तुष्टीकरण की चल रहा है कमलनाथ जी रोज एक नया वादा कर देते हैं। मैंने कल भी कहा था पुराने वचन पत्र पूरा किया नहीं और अब जो चाहो वह लिख दो लेना देना कुछ है नहीं है। लेकिन जनता इनकी बातों में नहीं आने वाली, कमलनाथ सोच रहे होंगे कि झूठे वादे करके फिर सत्ता में आ जाए। लेकिन प्रदेश की जनता उन्हें मौका दोबारा नहीं देने वाली।’
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस में हुए बदलाव के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस में भी बायनबाजी और तेज हो गई है। क्योंकि कांग्रेस ने राजनीतिक मामलों की जो कमेटी बनाई है, उसमें कमलनाथ के अलावा उनके बेटे नकुलनाथ को भी जगह मिली है। जिस पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें