Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना रात में इंदौर जिले के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में हुई है। ट्राले और ट्रैवलर में भिड़ंत हुई, इसकी चपेट में बाइक सवार भी गए।
जानकारी के अनुसार, आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानपुर थाना क्षेत्र के समीप भेरू घाट में रात करीब 2:30 मिनट पर हादसा हुआ। ट्रैवलर पर सवार दो यात्री और दो मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर होने के बाद बाइक सवार भी चपेट में आ गए थे।
बताया जा रहा हा कि ट्रेवलर में सवार भी तीर्थ यात्री थे और महाराष्ट्र बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए।