MP Narmadi Ojha Didi Success Story: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार तेजी से पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि वह स्व-सहायता समूह की दीदियों को लखपति बनाएंगे। पीएम मोदी के इस संकल्प मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की योजना के जरिए नर्मदी ओझा ने पूरा कर दिखाया है। नर्मदी ओझा अशोकनगर जिले की ग्राम पिपरेसरा की रहने वाली है।
किसानों का बढ़ा सम्मान
वैश्विक स्तर पर मिली पहचान
—
बुरहानपुर में बनाना फेस्टिवल
(20-21 फरवरी 2024)---विज्ञापन---💠 केले की खेती का क्षेत्रफल 23,650 हेक्टेयर
💠 केला उत्पादन लगभग 16 लाख मीट्रिक टन
💠 लगभग 18,325 किसान कर रहे केले की खेती
💠 केले की बिक्री से कारोबार लगभग ₹1,700 करोड़… pic.twitter.com/dfVup39Lg6— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 18, 2024
---विज्ञापन---
सफलता की कहानी नर्मदी ओझा की जुबानी
राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्व-सहायता समूह के साथ जुड़कर प्रदेश की कई महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं, और वे समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। बहन नर्मदी ओझा ने बताया कि उनके परिवार में कुल 11 सदस्य हैं और उनके पास कमाई के लिए सिर्फ 10 एकड़ खेती की जमीन है। यह जमीन भी सिंचाई के लिए बरसात पर निर्भर थी। नर्मदी ओझा ने कहा कि इसी बीच उन्होंने स्व-सहायता समूह के बारे में सुना, इसके बाद उन्होंने 12 महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया। इसके बाद उन्हें CIF और RF के पैसे मिले। उन्हें सरकार से आरसेटी के जरिए मुफ्त सिलाई की ट्रेनिंग भी मिली।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर, मोहन यादव सरकार ने फसलों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
हर महीने की कमाई 40 से 45 हजार रुपये
नर्मदी ओझा ने बताया कि सिलाई से वह हर महीने 5 हजार रुपये कमाने लगी। इसके बाद उन्हें सीएफ के पैसे मिले, जिससे उन्होंने एक गाड़ी खरीदी, उसकी मदद से घर की आमदनी 10 हजार रुपये महीना हो गई। इसके बाद नर्मदी ओझा ने 2 लाख 50 हजार रुपये की सीएफ राशि लेकर अशोकनगर में कांच-एल्युमीनियम की दुकान लगा ली। आज उनकी इस दुकान ने 4 लोगों को रोजगार दिया है। साथ ही अब नर्मदी ओझा हर महीने खुद भी 40 से 45 हजार रुपये कमा रही हैं।