---विज्ञापन---

जबलपुर: 90 हजार में बिकी नाबालिग ने किया बड़े रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

MP Minor Girl Exposed Human Trafficking Big Racket in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग के फोन कॉल से मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 28, 2024 11:38
Share :
MP Minor Girl Exposed Human Trafficking Big Racket in Jabalpur

MP Minor Girl Exposed Human Trafficking Big Racket in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह का पर्दाफाश एक नाबालिग बच्ची के फोन कॉल से हुआ, जो खुद इस गिरोह के चंगुल में थी। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबलपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है।

मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

यह मामला बरगी थाना क्षेत्र का है, आरोपी महिला और नाबालिग बच्ची दोनों इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं। मानव तस्करी के गिरोह द्वारा बेची गई नाबालिग बच्ची ने पुलिस को फोन कर खुद के बंधक होने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जबलपुर की नाबालिग बच्ची ने फोन कॉल करके उन्हें खुद को 90 हजार में बेचने के बारे में भी बताया है। इस फोन कॉल से हरकत में आई पुलिस ने टीकमगढ़ से नाबालिग का रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! मध्य प्रदेश के मिल्क प्रोड्यूसर किसानों को मिलेगा दिवाली पर खास तोहफा

मास्टरमाइंड महिला ने किए कई खुलासे

टीकमगढ़ पुलिस के नाबालिग को रेस्क्यू करने के बाद इस मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। नाबालिग ने बताया कि राजा नाम का शख्स बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया था और उसे बंधक बना लिया। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में मास्टरमाइंड महिला ने कई खुलासे किए। आरोपी महिला ने गिरोह द्वारा कई और लड़कियों को बेचने का खुलासा किया। फिलहाल जबलपुर पुलिस आरोपियों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। जबलपुर की ASP सोनाली दुबे ने बताया कि जांच के बाद गिरोह के और भी सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 28, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें