करन मिश्रा
MP Medical Science University Canceled Recognition Of 19 Nursing Colleges : मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने ग्वालियर सहित प्रदेश के 19 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। घोटाला सामने आने के बाद, राज्य के 375 कॉलेजों में नामांकित सवा लाख से ज्यादा नर्सिंग छात्र पिछले तीन साल से परीक्षा नहीं दे पाए हैं। यहां तक कि सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा भी अभी तक आयोजित नहीं की गई। अब अपेक्स काउंसिल से मान्यता और विश्वविद्यालय से बिना, कॉलेज प्रवेश नहीं दे सकेंगे, जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें ग्वालियर के 6, भोपाल के 3 और दतिया के 3 कॉलेजों के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के 7 नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।
प्रस्ताव किया गया पारित
मेडिकल विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया गया है, कुलपति समय-समय पर तीन या तीन से अधिक सक्षम व्यक्तियों को अधिकृत कर महाविद्यालय या संस्था का एफिलिएशन निरीक्षण करा सकेंगे। एफिलिएशन की निरंतरता अपैक्स काउंसिल की मान्यता के आधार पर ही मिलेगी।
नर्सिंग परीक्षा पर लगी है रोक
बता दें कि हाईकोर्ट ने फर्जीवाड़े के चलते 2020-21 की नर्सिंग परीक्षा पर रोक लगा रखी है।
रोक के चलते विश्विद्यालय सत्र 2021-22 और सत्र 2022-23 का एफिलिएशन जारी नहीं कर सका है। हाईकोर्ट, इस मामले में नर्सिंग काउंसिल के साथ मेडिकल विश्विद्यालय को कड़ी फटकार लगा चुका है। अभी तक नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिले बिना ही नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज छात्रों को प्रवेश दे देते थे।
इन कॉलेजों पर हुआ एक्शन
-वीआईपीएस स्कूल ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
– सर्व धर्म स्कूल ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
– पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्वालियर
– अभिषेक नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
– जेबी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
– वैष्णवी इंस्टीट्यूट ग्वालियर
– जीएस नर्सिंग कॉलेज,दतिया
– श्री स्वामी जी महाराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग दतिया
– आरके नर्सिंग कॉलेज दतिया
– महाराणा प्रताप स्कूल ऑफ नर्सिंग भोपाल
– टेक्नोक्रेट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग भोपाल
– एनआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग भोपाल
– सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग रतलाम
-टीडी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रीवा
– रविंद्र नाथ टैगोर इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज खंडवा
– ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग धार
– इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज धार
– सुखसागर कॉलेज जबलपुर
– मधुबन स्कूल ऑफ नर्सिंग इंदौर