---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: कूनो में फिर गूंजी किलकारी, ‘वीरा’ चीता ने 2 शावकों को दिया जन्म

MP Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में फिर एक बार किलकारी गूंजी है। मंगलवार के दिन मादा चीता वीरा ने 2 शावकों को जन्म दिया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 4, 2025 16:09
Share :
MP Kuno National Park
MP Kuno National Park

MP Kuno National Park (विपिन श्रीवास्तव): मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर खुशखबरी आई है। मंगलवार के दिन मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शावकों के फोटो को पोस्ट कर खुशी जताई है।

सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा मुझे यह जानकारी साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है और प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई देता हूं।

---विज्ञापन---

प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ को बधाई; जिनके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप आज मध्य प्रदेश को ‘चीतों की धरती’ के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में चीतों का कुनबा लगातार बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है, जिससे रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं। हम चीतों के साथ ही सभी वन्यजीवों के कंजर्वेशन प्रमोशन और रेस्टोरेशन के लिए सदैव तत्पर हैं।

कूनो में अब 26 चीते

आपको बता दें, इन चीता शावकों के जन्म के बाद जंगल बुक कूनो नेशनल पार्क में अब टोटल 14 शावक हो गए हैं। वहीं, 12 वयस्कों समेत अब मध्य प्रदेश में चीतों की संख्या 24 से बढ़कर 26 हो गई है।

ये भी पढ़ें- अनोखी छड़ी! फ्लैशलाइट, FM रेडियो और सायरन से लैस, MP के इस जिले में कैबिनेट मंत्री देंगे तोहफा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 04, 2025 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें