---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में गर्मी-सर्दी का अटैक, इन शहरों का तापमान 30 से ज्यादा, पढ़ें IMD का ताजा अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कई जगहों पर मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ जगहों पर गर्मी है, वहीं कुछ जगहों के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 4, 2025 10:11
Share :
MP Weather Update (4)

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राज्य में इन दिनों मौसम दोहरा वार कर रहा है। एक ओर जहां राज्य के कुछ जिलों में बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं कुछ जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ शहर ऐसे हैं जहां दिन में गर्मी और रात में ठंड लगती है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में यह शुष्कता आने वाले 4 से 5 दिनों तक बनी रहने वाली है।

---विज्ञापन---

इन शहरों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत राज्य के 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। हालांकि रात में इन शहरों का तापमान 17 डिग्री तक पहुंच जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 2 दिन बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने बताया कि ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, नीमच में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी।

यह भी पढ़ें: ‘शव के कर दो 2 टुकड़े…’, पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों के बीच छिड़ी लड़ाई

8 फरवरी बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में कोहरा छाया रहने वाला है। वहीं, प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क है और मौसम में यह शुष्कता आने वाले चार से पांच दिनों तक बनी रहने वाली है। इसके साथ ही, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 8 फरवरी को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की पूरी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में महीने के पहले हफ्ते में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने की भी संभावना है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 04, 2025 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें