Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया। बता दें कि बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शनिवार को प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक युवक की किसी बात को लेकर प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। गालीगलौज के बाद विवाद बढ़ गया। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने युवक को घेर लिया। पुलिस ने उस पर हमला होते देख बीचबचाव की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी MP पुलिस से भी भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पीट दिया।
मालवीय चौक का मामला
दरअसल प्रदर्शन के दौरान रोड जाम की स्थिति बन गई थी। इसी बात को लेकर युवक की प्रदर्शनकारियों से बहस हुई। आरोप है कि युवक ने गुस्से में आकर प्रदर्शनकारियों को गाली दे दी। जिसके बाद बवाल बढ़ गया। ये मामला लार्डगंज थाना इलाके के मालवीय चौक का बताया जा रहा है। इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- AI का यूज कर बनाया Mona Lisa का इंडियन वर्जन, यूजर्स ने अलग-अलग दिए नाम
वहीं, बांग्लादेश में संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया था। विदेश मंत्रालय ने गिरफ्तारी और उनको जमानत नहीं दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। भारत ने बांग्लादेश से कहा था कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। कई घटनाओं के आरोपियों को बांग्लादेश में गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन शांति के साथ अपनी बात रखने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ गलत कार्रवाई की गई।
केजरीवाल भी उठा चुके सवाल
चिन्मय दास बांग्लादेश में सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं। इस मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया था। केजरीवाल ने बांग्लादेश में हुई कार्रवाई की निंदा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अन्यायपूर्ण तरीके से संत चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट किया गया। जिसके बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। उनको जेल से रिहा करने की मांग के बाद भारत ने बांग्लादेश पर दबाव बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखती है फ्यूचर की घटना? अगर हां, तो इसके पीछे की साइंस समझ लो