---विज्ञापन---

67 फैक्ट्रियां लगेंगी, 12 हजार को मिलेगा रोजगार; MP में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, देखें झलकियां

Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 20, 2024 16:49
Share :
MP Jabalpur Regional Industry Conclave 2024
MP Jabalpur Regional Industry Conclave 2024

MP Jabalpur Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave 2024) शुरू हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के और प्रदेश से बाहर के उद्यमी हिस्सा लेने आए। सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एवं इनफॉरमेशन सेंटर में शुरू हुए इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।

इसमे जहां देश-विदेश के इन्वेस्टर्स पहुंचे, वहीं एक हजार से ज्यादा अन्य मेहमानों ने हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव के लि 3500 इन्वेस्टर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जहां 29 इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन किया, वहीं 38 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन भी किया। 67 नई फैक्ट्रियों का लोकार्पण करते हुए बताया कि इन यूनिट्स से 12000 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल हुए यह ग्रुप

अडानी पावर, नेटलिंक, वैद्यनाथ ग्रुप, दावत फूड्स, वोल्वो आयशर, एवीएनएल, एनसीएल, स्वराज शूटिंग, लोहिया एनर्जी, आदिशक्ति राइस मिल, फिनिक्स पोल्ट्री, इनफोविजन दुबई और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स (डिकी) सहित अन्य उद्योग संगठनों के पदाधिकारी कॉन्क्लेव शामिल हुए। समिट में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े समझौते हुए। रोजगार रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र के लिए 600 करोड़ का निवेश आया।

कॉन्क्लेव में किए गए ऐलान…

  • जबलपुर में टेक्सटाइल का अत्यधिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेगा।
  • भारतीय सेना के लिए टैंक निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।
  • रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में 600 करोड़ का निवेश होगा।
  • मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अशोक लीलैंड और आर्मड व्हीकल के बीच एमओयू साइन हुआ।
  • यूनिट्स लगाने के लिए 340 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र भी सौंपे गए।
  • कॉन्क्लेव में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम पॉलिसी 2023 का भी विमोचन हुआ।
  • वॉल्वो और आयशर के एमडी से मध्य प्रदेश में रिसर्च सेंटर शुरू करने का आग्रह किया गया।
  • 2 नए मेगा फूड पार्क भी बनेंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 20, 2024 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें