---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

जबलपुर में दिखा चोरों का आतंक, स्मार्ट तरीके से चुरा रहे स्ट्रीट लाइट्स

मध्य प्रदेश के जबलपुर में साढ़े चार करोड़ की लागत से लगाईं गईं स्ट्रीट लाइटों पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला। ये चोर नगर निगम की गाड़ी का इस्तेमाल कर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 17, 2025 17:52
Jabalpur News
Jabalpur News

Jabalpur News: अभी तक आपने अलग-अलग चोरियों के बारे में सुना होगा, लेकिन जबलपुर में स्ट्रीट लाइट (Street Light) की चोरी हो रही है। इतना ही नहीं, चोरों का आतंक ऐसा है कि मौका मिलते ही स्ट्रीट लाइट चोरी कर रहे हैं। जबलपुर देश की चुनिंदा स्मार्ट सिटीज में एक है और यहां चोरी भी स्मार्ट तरीके से हो रही है। बता दें, जबलपुर में स्मार्ट सिटी ने करीब चार करोड़ रुपये खर्च कर LED स्ट्रीट लाइट लगाई थी, लेकिन चोर खंबे समेत लाइट चुरा ले गए। प्रशासन सिर्फ नजारा देखता रह गया। ये चोर नगर निगम के लोगों की लगी गाड़ी में ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

न्यूज24 मध्य प्रदेश के पास एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं, जिसमें चोर खंभा चोरी कर ऑटो में ले जाते दिखे। ये दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में शिकायत करने के बाद भी पुलिस और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें, कटंगा से ग्वारीघाट मार्ग पर 4:30 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रीट वॉकवे बनाया गया था। स्ट्रीट वॉकवे भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और उस पर दुकानदारों ने कब्जा जमाया हुआ है।

---विज्ञापन---

पहले भी आए चोरी के ऐसे मामले

बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चोर बकायदा हेलमेट पहनकर आते हैं। इस तरह सरकारी बिजली विभाग में या नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारी पहनते हैं। ऐसे में इन पर शक का कोई सवाल ही नहीं उठता था। ये चोर टू व्हीलर पर आते हैं और स्ट्रीट लाइट या फिर स्ट्रीट लाइट के आसपास लगे महंगे केबल चुरा कर ले जाते हैं। इनको देखकर कोई समझ भी नहीं पाता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी हैं या चोर हैं।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 19 मार्च को पब्लिक हॉलिडे रहेगा, क्या-क्या रहेंगे बंद; जानें

---विज्ञापन---
First published on: Mar 17, 2025 05:52 PM

संबंधित खबरें