MP Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर समिट ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश’ की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। इस इंवेस्टर समिट में देश के टॉप 50 उद्योगपति समेत 25,000 से ज्यादा इन्वेस्टर मौजूद हैं। इस इंवेस्टर समिट में बोलते हुए उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से विकास कर रहा है। मेक इन इंडिया ने ग्रोथ की रफ्तार को तेज किया है। 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में करने का किया है। वह सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में ये इन्वेस्ट करेंगे। इससे ज्यादा नए जॉब मध्य प्रदेश में 2030 तक पैदा होंगे।
https://x.com/CMMadhyaPradesh/status/1893914439256060356
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भोपाल में आयोजित इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में पहुंचे और मध्य प्रदेश की निवेश क्षमता पर भरोसा जताया। अडानी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत सारी संभावनाएं हैं और राज्य के इंडस्ट्रियल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के विशाल अवसरों पर जोर दिया।
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भोपाल में Global Investors Summit-2025 का शुभारंभ #GISBhopal #BhopalGIS#InvestInMP https://t.co/wb91QlyCFv
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक और घरेलू दोनों निवेशकों को आकर्षित करके मध्य प्रदेश को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करना है।
A Grand Welcome to Global Investors
Global Investors Summit 2025
Bhopal, Madhya PradeshNew Opportunities | Strong Partnerships | Limitless Growth
The Government of Madhya Pradesh welcomes visionaries from around the world—let’s drive progress and prosperity together… pic.twitter.com/wCCO7CqpbN
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
ये भी पढ़ें- MP GIS: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आज; भोपाल में सजा इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच