MP Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस 2 दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है कि ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025’ का आयोजन इंदौर की जगह भोपाल में हो रहा है।
Madhya Pradesh is set to host high level ministerial delegation at the Global Investors Summit 2025
---विज्ञापन---🗓️ 24th Feb 2025
📍 IGRMS, BHOPAL@PMOIndia @DrMohanYadav51 @investindia @Industryminist1 @MPSeDC_DST @MPIDC #GISMP2025 #BhopalGIS #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 #GISBhopal… pic.twitter.com/gaqrK4dzvp— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
---विज्ञापन---
नई नीतियों का अनावरण
पीएम मोदी राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे। इनमें औद्योगिक, खाद्य, एक्सपोर्ट, MSME, स्टार्ट-अप्स, GCC, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, टूरिज्म और फिल्म निर्माण नीति शामिल हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल इस समिट के आयोजन से देश के सबसे बड़े इंवेस्टमेंट समिट का सेंटर बन गई है। इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश उद्योग हब बनकर उभर रहा है।
प्रसिद्ध उद्योगपति श्री गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है…
आपके आगमन से मध्यप्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।… pic.twitter.com/EDbn9rjtoy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
यह भी पढ़ें: ‘बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन का मिलेगा आशीर्वाद’, कैंसर अस्पताल के शिलान्यास पर क्या बोले PM मोदी?
25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
GIS में सहभागिता के लिए 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हुए हैं। इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं। इसमें राजदूत, हाई कमिश्नर और कॉन्सुलेट जनरल शामिल हैं। इस समिट में व्यापक पैमाने पर भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि MP GIS में निवेश की अनंत संभावनाओं पर फोकस होगा। 24-25 फरवरी को भोपाल में इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच सजेगा।