MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की शुरुआत में अब बस एक दिन ही बचा है। इस समिट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे के लिए आज भोपाल आएंगे। अपने इस दौरे के दौरान ही पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी छतरपुर में बागशेवर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही अल्ट्रा-मॉडर्न कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले सभी अतिथियों और निवेशकों का आत्मीय स्वागत है…
---विज्ञापन---खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के पास 100 टेंट की व्यवस्था की गई है, जहां हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। आज इसका शुभारंभ किया।
समिट को खास बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं, साथ ही टेंट सिटी… pic.twitter.com/PNyfQBAbOo
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2025
शुभारंभ से पहले पीएम के काम
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे वह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट से लालघाटी, VIP रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम को 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी सांसदों और विधायकों का मार्गदर्शन करते हुए उनके साथ सत्ता व संगठन पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: MP GIS: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का CM Mohan Yadav लेंगे जायजा
वहीं, अगली सुबह सोमवार को 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबस इन्वेस्ट समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
GIS को लेकर राजधानी भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राजधानी जगमग रोशनी से जगमगा उठी है। 3 दिनों तक राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसलिए प्लान देखकर ही लोग घर से निकले तो अच्छा होगा। क्योंकि एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय तक की सड़कें चकाचक भरी हुई रहेंगी। इस थ्री लेयर का सुरक्षा प्लान बनाया गया है, जिसका कंट्रोल रूम मानव संग्रहालय में बनेगा। राजधानी और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा 6500 पुलिसकर्मी संभालेंगे। SPG की 50 सदस्यीय टीम द्वारा पूरे रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा रहा है। इस समिट में देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति और निवेशक आ रहे हैं।