Ambani and Adani Will Big Investment in MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) होने वाला है। इस समिट में देश और विदेशों के उद्योगपति और निवेशक आने वाले हैं। इसलिए राज्य में इस समय काफी बड़े स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस समिट से राज्य के विकास को नए पंख मिलेंगे। GIS में मध्य प्रदेश को एक खास सौगात मिलेगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होगी।
Exciting opportunities ahead!
---विज्ञापन---Join the Invest Madhya Pradesh Global Investors Summit on February 24-25, 2025, in Bhopal.
Explore infinite possibilities for growth and investment in the heart of India.@PMOIndia @DrMohanYadav51 @investindia @Industryminist1 @MPIDC #InvestInMP… pic.twitter.com/83d4BQMpZv
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2025
अंबानी और अडानी करेंगे एमपी में निवेश
जानकारी के अनुसार, अब भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में लोगों को कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी जटिल मेडिकल सेवाओं के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें ये सारी सुविधाएं राज्य में ही मिलेंगी। दरअसल, मध्य प्रदेश में अंबानी और अडानी ग्रुप की तरफ से हेल्थ सेक्टर में निवेश किया जाएगा। भोपाल में सर गंगा राम अस्पताल की ब्रांच खुलेगी। राज्य में नए अस्पताल खोलने के लिए पहली बार 20 तरह की अनुमतियां लोक सेवा गारंटी में लाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: ‘CM Rekha Gupta ने दिल्ली की महिलाओं को दिया धोखा’, आतिशी का बड़ा आरोप
3 प्राइवेट अस्पतालों को मिल सकती है मंजूरी
भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रदेश में 3 बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों के निवेश को मंजूरी मिल सकती है। इस बार GIS की नई प्लानिंग के तहत कार्यक्रम स्थल के पीछे पीएम और सीएम का लाउंज बना हुआ है। इस लाउंज का फर्स्ट फ्लोर पर मुख्यमंत्री और ग्राउंड फ्लोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित किया गया है। इस लाउंज का थीम ग्रामीण रखा गया है। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 2050 की योजनाओं का वीडियो ही प्रेजेंट किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर एनामार्फिक टेक्नोलॉजी से लैस स्क्रीन से सजाया गया है।