---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP GIS: ‘प्रदेश में निवेश की बारिश हो रही है’, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले कैलाश विजयवर्गीय

MP Global Investors Summit-2025: मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि प्रदेश में निवेश की बारिश हो रही है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 25, 2025 12:21
MP Global Investors Summit-2025

MP Global Investors Summit-2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ (MP GIS) चल रहा है। आज इस समिट का दूसरा दिन और समापन है। समिट के दूसरे दिन का सत्र शुरू हो गया है और मुख्यमंत्री मोहन यादव GIS-2025 के समारोह में पहुंच गए हैं। समिट के दूसरे सत्र में सीएम मोहन यादव के साथ राज्य के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीप जलाकर दूसरे सत्र की शुरुआत की। समिट को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम मोहन यादव की सरकार में इस बार काफी बड़े स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। इस समिट के जरिए प्रदेश में निवेश की बारिश हो रही है।

---विज्ञापन---

2047 तक MP में 60 प्रतिशत होगा अर्बनाइजेशन

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे राज्य की जनता को विश्वास है कि प्रदेश तेजी के साथ विकास करेगा। आज के समय में अर्बनाइजेशन देश और प्रदेश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि 1983 में मध्य प्रदेश में सिर्फ 17 प्रतिशत अर्बनाइजेशन था, आज यह हिस्सा बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया है। इस विकास को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि साल 2047 तक यह हिस्सा 60 प्रतिशत तक हो जाएगा।

EV के लिए विकसित होगा इको-सिस्टम

उन्होंने कहा कि हमें कल के लिए शहर और प्रदेश बनाना है। इसलिए आज हमें इस क्षेत्र में चिंतन करना बहुत जरूरी है। मध्य प्रदेश विकसित हो और एक ग्रीन प्रदेश बने। हम चाहते हैं कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलें। प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक पूरा इकोसिस्टम बनाने के बारे में हमने पॉलिसी में बताया है। इसका उद्देश्य यह है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल हो और प्रदेश में पॉल्यूशन कम हो।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 25, 2025 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें