Yashodhara Raje Scindia On MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेत्री और मध्यप्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। सिंधिया के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में सभा में जनता से कहा, कोरोना के चलते अब उतनी ताकत नहीं रही। अब नए लोगों को राह दिखाने का वक्त है जैसे अम्मा ने मुझे राह दिखाई वैसे ही अब मैं नए लोगों को रहा दिखाऊंगी।
सिंधिया ने शिवपुरी को कहा गुड बाय
मध्य प्रदेश सरकार की खेल मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी को कहा गुड बाय नहीं लडूंगी चुनाव, दोहराया संकल्प अपनी मां राजमाता विजय राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने शिवपुरी आई थी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पितृपक्ष में अपनी मां विजय राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देकर उनकी विशाल प्रतिमा का किया अनावरण, शहर की जनता से बोली में आपको कहती हूं। गुड बाय….
यह भी पढ़ेंः पीएम की जबलपुर रैली पर कांग्रेस का पलटवार, बोले-झूठ का कोई अवार्ड होता तो मोदी जी को ही मिलता
एंबिएंस यशोधरा राजे सिंधिया ने भी जताई असमर्थता
इससे पहले यशोधर राधे सिंधिया ने चिट्ठी लिखकर अपनी बीमारी का जिक्र किया था उन्होंने कहा था कि चार बार कोरोना के चलते में चुनाव लड़ने के लिए असमर्थ हूं इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर पत्र लिखा था।