MP CM Mohan Yadav Special Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत बीते दिन उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकारी विभाग जन-कल्याण के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने सायबर सुरक्षा की जिम्मा इलेक्ट्रानिक विकास निगम को दे दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनाने के लिए भी कहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।@DrMohanYadav51@mpMAPIT#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश pic.twitter.com/xw6j3ZDm1Z
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 5, 2024
बढ़ाया जाए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ाने पर बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन, अवैध वृक्ष कटाई और सघन बस्तियों में पुलिस पेट्रोलिंग में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल को बढ़ाया जाए। ड्रोन टेक्नोलॉजी से वन क्षेत्रों में शिकार की घटनाओं को ज्ञात कर अपराधियों को दंडित करने में उपयोग किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मैपकास्ट के साथक्रिस्प और इस तरह की बाकी संस्थाओं को मिलकर काम करें।
यह भी पढ़ें: ‘सांस्कृतिक विरासत की पुनर्स्थापना में रीवा पीछे नहीं है’, बोले मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
पीपीपी मोड पर बनाए जाएं आईटी पार्क
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनाए जाएं। इंदौर, उज्जैन और रीवा में इन संभावनाओं को साकार किया जाए। सभी आईटी प्रोजेक्ट्स के कामों को तय समय- सीमा पर पूरा किया जाए। सीएम मोहन यादव ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों, फसलों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करने पर खास जोर दिया है। उन्होंने आगे आईआईटी इंदौर से जुड़े डोंगला वेधशाला पर बात की।