MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए पुणे में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में शामिल हुए। यहां उन्होंने सबसे पहले निवेशकों और उद्योगपतियों को भोपाल में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में आने का न्यौता दिया। इस सेशन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने निवेशकों और उद्योगपतियों को प्रदेश के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के बारे में बताया है। इस सेशन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन संवाद भी किया।
निवेशकों की पहली पसंद है ‘Future Ready Madhya Pradesh’
---विज्ञापन---आज पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ वन-टू-वन एवं राउंड टेबल मीटिंग में ‘Future Ready Madhya Pradesh’ सेशन में निवेश पर… pic.twitter.com/J0l5LeIqaP
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 22, 2025
---विज्ञापन---
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’
सीएम मोहन यादन ने कहा कि प्रदेश में उद्योग को मेहनती और कार्मठ श्रमिक मिलेंगे, जो खुद के काम पर एकाग्रता के साथ ध्यान दे कर काम करते हैं। राज्य में उद्योग को लेकर ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का विचार सरकार और समाज में पहले से ही मौजूद है। उन्होंने आगे बताया कि आज के इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी रिसॉर्स मैनेजमेंट के दौर में मध्य प्रदेश में उद्योगों को चलाना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि उद्योगपति अपने स्किल मैनेजमेंट के आधार पर देश को समर्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
हिरोशी योशिजाना ने की मध्य प्रदेश की तारीफ
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले सभी सभी उद्योगों का स्वागत है। यह सेशन राज्य के औद्योगिक भविष्य को आकार देने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में अहम की भूमिका निभाएंगा। इस दौरान ब्रिज-स्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना ने अपना एक्सपिरियंस शेयर करते हुए कहा कि देश में मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, वहां के लोगों का कौशल और राज्य सरकार का सपोर्टिव वर्क सिस्टम प्रदेश को उद्योग अनुकूल बनाता है।
यह भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश में उद्योगों और उद्यमियों को नहीं होगी कोई परेशानी’ पुणे में इंटरैक्टिव सेशन में बोले CM मोहन यादव
सीएम मोहन का वन-टू-वन संवाद
सेशन के बाद सीएम मोहन यादव ने पुणे रोड-शो के दौरान अलग-अलग सेक्टर्स के उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए वन-टू-वन संवाद किया। इस संवाद में उन्होंने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के अवसर और संभावनाओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर दी जा रही सुविधाओं और सहज, सरल, उद्योग नीति के बारे में भी बताया।