MP CM Mohan Yadav Gift Rs 2500 Crore to Barwani: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश हर एक सेक्टर तक विकास को पहुंचाना चाहते हैं। फिर चाहे वो औद्योगिक विकास हो या फिर धारामिक विकास हो राज्य सरकार द्वारा हर तरफ से फोकस किया जा रहा है। बीते दिन बड़वानी जिले की सेंधवा कृषि उपज मंडी परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने क्षेत्र में 1402.74 करोड़ रुपये के सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई प्रोजेक्ट और 1088.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सेंधवा, जिला बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में ‘सेंधवा एवं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास’ एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण।
---विज्ञापन---देखिए, कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां…@DrMohanYadav51 @minmpwrd @nvdamp… pic.twitter.com/a2MNbrMWql
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 11, 2025
---विज्ञापन---
बड़वानी के हर खेत को मिलेगा पानी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि राज्य के हर खेत को सिंचाई के लिए पानी और प्रदेश के हर एक युवा के हाथ में रोजगार दिलाना है। इन दोनों प्रजेक्ट के जरिए क्षेत्र के हर खेत को पानी मिलेगा। पारस के स्पर्श से जिस प्रकार लोहा सोना बन जाता है, उसी प्रकार धरती को पानी मिले तो वह सोना उगाती है। सीएम यादव ने कहा कि मां नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी है। निमाड़ के लोगों को मां नर्मदा का आंचल मिला है। नर्मदा घाटी पर बने इंदिरा सागर प्रोजेक्ट और लोअर गोई प्रोजेक्ट की नहरों से बड़वानी जिले में छोटे लेवल सिंचाई पहले से हो रही है। अब सेंधवा और निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई प्रोजेक्ट से जिले के दूरदराज क्षेत्रों के किसानों को भी खेतों तक सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP के सतना में एक स्कूल में एक बच्चा और एक टीचर, 5 छात्र और दो शिक्षक अनुपस्थित
दोनों प्रोजेक्ट के नाम
सीएम मोहन यादव ने इन दोनों नए प्रोजेक्ट का नामकरण करते बताया कि सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई प्रोजेक्ट निमाड़ का नाम गांधी श्री रामचंद्र विट्ठल के नाम पर रखा जाएगा, वहीं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई प्रोजेक्ट का नाम टंटया मामा के नाम पर होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मां नर्मदा के जल से बड़वानी जिले के खेत सिंचित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का मकसद आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना और उनका जन-कल्याण करना है।