---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP: महिला सशक्तिकरण थीम पर होगा 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला, लगाए जाएंगे 300 स्टॉल्स

10th International Forest Fair In Bhopal: 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 17 से लेकर 23 दिसंबर तक लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: Dec 17, 2024 21:23
10th International Forest Fair In Bhopal
10th International Forest Fair In Bhopal

10th International Forest Fair In Bhopal: 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 17 से 23 दिसंबर तक लाल परेड मैदान में आयोजित हो रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव, विशिष्ट अतिथि वन और पर्यावरण, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार मौजूद हैं।

मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि मेले की थीम ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ रखी गई है। लघु वनोपज प्रबंधन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रदेश में लघु वनोपज संग्रहण कार्य में लगभग 50% महिलाओं की भागीदारी है।

---विज्ञापन---

मेले में लगाए जाएंगे 300 स्टॉल्स

मंत्री दिलीप ने बताया कि मेले में 300 स्टाल्स लगाए जाएंगे। प्रदेश के जिला यूनियन, वन धन केंद्र, जड़ी-बूटी संग्राहक, उत्पादक, कृषक, आयुर्वेदिक औषधि निर्माता, परंपरागत भोजन सामग्री के निर्माता एवं विक्रेतागम अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले में लघु वनोपज और औषधीय पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने और इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों एवं नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक व्यापक मंच उपलब्ध होता है।

दो दिवसीय वर्कशॉप में प्रतिनिधिगण लेंगे भाग

मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 19 और 20 दिसंबर को मेला स्थल पर ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रीलंका, नेपाल एवं ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे।

वहीं, 21 दिसंबर को क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त लघु वनोपजों (औषधीय पौधों ) कच्ची जड़ी-बूटियों एवं एमएफपी-पार्क द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधियों के क्रय-विक्रय के लिए अनुबंध किए जाएंगे।

मंत्री दिलीप ने बताया कि मेले में ओपीडी संचालन किया जाएगा। जिसमें आयुर्वेदिक पद्धति के चिकित्सकों, उपचार करने वाले विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। जिसमें 25 हजार लोगों के उपचार कराने की संभावना है। मंत्री दिलीप ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें आर्केस्टा, नुक्कड़ नाटक एवं लोक नृत्य, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, फैंसी ड्रेस, गाय कार्यक्रम आयोजित होंगे, साथ ही 18 दिसंबर को लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं 19 को हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, 20 को सूफी बैंड, 21 फिडली क्राफ्ट और 22 को ‘एक शाम वन विभाग के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh को मिली बड़ी सौगात! PM ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

First published on: Dec 17, 2024 06:59 PM

संबंधित खबरें