---विज्ञापन---

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ई-ऑफिस सिस्टम का शुभारंभ, जानें आम लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

MP CM Mohan Yadav Launched E-Office System: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ई-ऑफिस सिस्टम का शुभारंभ किया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 2, 2025 11:09
Share :
CM Mohan Yadav Launched E-Office System
CM Mohan Yadav Launched E-Office System

MP CM Mohan Yadav Launched E-Office System: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सुशासन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार लगातार अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करना चाहती है। डिजीटाइजेशन के जरिए सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का नियमित बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी।

मध्य प्रदेश सरकार के डिजिटलीकरण अभियान का यह एक जरूरी भाग है। मुख्य सचिव कार्यालय में ई-आफिस का शुभारंभ करते हुए नस्तियों को ई-आफिस के जरिए ऑपरेट किया जा रहा है। इस काम की प्रगति की मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। यह सिस्टम पारदर्शिता, तत्परता और जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर अमल करने को बढ़ावा देगी।

---विज्ञापन---

सुशासन की दिशा में जरूरी कदम

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी डिजीटाइजेशन के अभियान को आज के युग में पारदर्शिता की दृष्टि से और कामों की तत्परता की दृष्टि से जरूरी मानते हैं। यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है।

गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग पर फोकस

मुख्यमंत्री यादव ने ई- ऑफिस इंप्लीमेंटेशन सिस्टम का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए एपमी सरकार डिजीटाइजेशन के जरिए आगे बढ़ना चाहती है। इस सिलसिले में इस सिस्टम के जरिए कार्य शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री यादव ने आशा व्यक्त की कि आम लोगों को इस व्यवस्था से राहत मिलेगी। अलग-अलग विभागों द्वारा 1 जनवरी 2025 से सारी फाइल्स को ई-ऑफिस के जरिए ऑपरेट किए जाने का फैसला लिया गया है।

इससे विभागों के काम प्रचलित फाइल्स की जगह पर ही ई-ऑफिस के जरिए होंगे। इसके लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। इस सिस्टम का जल्दी ही सारे विभागों द्वारा अमल हो, इस मकसद से विभाग प्रोसेस पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें-  MP: मोहन यादव सरकार देगी साल 2025 में बड़ी सौगातें, चलेंगी परिवहन बसें

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 02, 2025 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें