Madhya Pradesh Modern Library: मध्य प्रदेश में आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। पांच-पांच करोड़ की लागत से 408 लाइब्रेरी बनेंगी। जहां वेद पुराणों के साथ प्रेरक और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें और कंप्यूटर वाई फाई की सुविधा मिलेगी। इन पुस्तकालयों को गीता भवन के नाम से जाना जाएगा। मध्य प्रदेश में हैं कुल 408 नगरीय निकाय और हर निकाय में आधुनिक पुस्तकालय संचालित होंगे।
सीएम मोहन यादव के इस विजन को मूर्त रूप देने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। निकाय मुख्यालय पर बनने वाले ये पुस्तकालय गीता भवन के नाम से जाने जाएंगे। इनमें वेद-पुराण, प्रेरक पुस्तकों के साथ वो आधुनिक सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जिनके सहारे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।
एमपी में 16 नगर निगम, 98 नगर पालिका और 294 नगर परिषद हैं। मुख्यमंत्री मोहन के निर्देश हैं कि हर निकाय में कम से कम एक आधुनिक गीता भवन संचालित किया जाए। एक गीता भवन के लिए औसत पांच करोड़ का बजट रखा गया है। जहां पहले से गीता भवन मौजूद हैं, उन्हें रिनोवेट कर आधुनिक बनाया जाएगा। गीता भवन निर्माण का जिम्मा नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सौंपा गया है।
मिलेंगी ये सुविधा
फॉर्मूले के अनुसार, गीता भवन में दुनियाभर की प्रेरक, प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आने वाले किताबों के साथ वेद-पुराण रखे जाएंगे। तो वहीं हिंदी, अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाएं भी मिलेंगी। इसके साथ ही कम्यूटर, वाई-फाई सहित आधुनिक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। सीनियर सिटीजन, विद्यार्थी और महिलाओं के लिए गीता भवन परिसर में बैठकर पढ़ने की सुविधा भी रहेगी।
ये भी पढ़ें- MP राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अभिभावकों से अपील- बच्चों को ऊर्जा बचाने की सीख और संस्कार बचपन से ही दें