---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP Budget Session 2025: 14 दिन, 9 बैठकें और हंगामे के आसार, मध्य प्रदेश की विधानसभा में गूंजेंगे ये मुद्दे

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र आरंभ किया जाएगा। चलिए जानते हैं बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 10, 2025 08:20
MP Budget Session 2025

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र का आरंभ होने जा रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। यह 16वीं विधानसभा का पंचम सत्र होगा, जो 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। वहीं, सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बजट सत्र में काफी हंगामा होगा। 14 दिनों तक चलने वाले इस विधानसभा बजट सत्र में 9 बैठकें होंगी।

12 मार्च पेश होगा बजट सत्र

विधानसभा बजट सत्र में सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत होगी। इसके बाद 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश होगा। इसी दिन राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। वहीं, 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश होगा। इसके बाद 13 मार्च को सदन में प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anuppur News: शराब पीने से रोकने पर पत्नी की हत्या, शव के पास रातभर रोता रहा पति

हंगामेदार रहेगा विधानसभा बजट सत्र

विधानसभा बजट सत्र के लिए कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं मिली हैं। इनमें से तारांकित प्रश्न 1448 और अतारांकित प्रश्न 1491 हैं। वहीं, ध्यानाकर्षण के 118 प्रस्ताव और स्थगन का 1 प्रस्ताव मिला है। इस बार बजट सत्र में 24 अशासकीय संकल्प और 13 शून्यकाल की सूचनाएं मिली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार रहेगा। सदन में करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का मामला गूंजेगा। विपक्ष की तरफ से सदन में धान उपार्जन में घोटाला और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। विपक्ष के इन सवालों का सरकार आंकड़ों के साथ जवाब देगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 10, 2025 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें