---विज्ञापन---

MP बोर्ड पेपर लीक मामला, ग्वालियर प्रशासन ने परीक्षा केंद्र को लेकर किया बड़ा फैसला

MP board paper leak: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक का मामला गर्माता जा रहा है। अब तक इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग ने कई नियम भी कड़े किए हैं। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है। परीक्षा वाला मोबाइल नहीं […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 20, 2023 20:02
Share :
MP board paper leak case
MP board paper leak case

MP board paper leak: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक का मामला गर्माता जा रहा है। अब तक इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग ने कई नियम भी कड़े किए हैं। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

परीक्षा वाला मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे

स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि अब परीक्षा सेंटर पर कैमरे वाला मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में कैमरे वाला मोबाइल ले जाना अब पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक कुमार पांडे ने यह निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्र पर सीएस, एसीएस, पर्यवेक्षक, शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। अब परीक्षा केंद्र पर बाहर ही मोबाइल जमा करना होगा।

---विज्ञापन---

विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता होने पर केंद्राध्यक्ष नान-मल्टीमीडिया फोन जिसमें कैमरा ना हो या फिर लैंडलाइन फोन का उपयोग कर सकेंगे, खास बात यह है कि इसमें भी आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए नहीं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 1935 अधिनियम, IPC की धारा, आईटी एक्ट 2008 के तहत FIR दर्ज कराई जाएगी।

ग्वालियर में लीक हुआ था पेपर

बता दें कि बीते 14 मार्च को ग्वालियर के हजीरा स्थित न्यू आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से ही संस्कृत का पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष हुकुमचंद लचोरिया और सहायक केंद्र अध्यक्ष विवेक कुमार लिटोरिया को किया को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा दोनों पर 18 मार्च एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Mar 20, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें