MP Assembly Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में जाने वाले कई नेता अब घर वापसी कर रहे हैं। अब तक सिंधिया सर्मथक कई नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। वहीं अब शिवपुरी के एक और नेता ने कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इससे पहले भी कई नेता कांग्रेस में लौट चुके हैं।
रघुराज सिंह धाकड़ ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दरअसल, यह नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह धाकड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिती में सदस्य भी बनाया गया था। रघुराज सिंह धाकड़ का शिवपुरी जिले में जनाधार माना जाता है। ऐसे में अब उन्होंने घर वापसी कर ली। रघुराज सिंह अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ के घर पहुंचे जहां पीसीसी चीफ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि रघुराज सिंह करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे थे।
दिग्विजय सिंह से प्रभावित हूं
वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद रघुराज सिंह धाकड़ ने कहा कि हमेशा से मेरी कांग्रेस की विचारधारा रही मैं बीजेपी में रहा फिर भी मेरे मन में हमेशा कांग्रेस ही थी। हमेशा से दिग्विजय सिंह जी और जयवर्धन सिंह जी से मैं प्रभावित रहा हूं और हम हमारी विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाएंगे। बता दें कि रघुराज सिंह जयवर्धन सिंह के साथ कमलनाथ के निवास पर पहुंचे थे। उनकी कांग्रेस में वापसी में जयवर्धन सिंह का अहम रोल माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि रघुराज सिंह धाकड़ कांग्रेस में टिकट की दावेदारी भी कर सकते हैं।
बता दें कि रघुराज सिंह से पहले बैजनाथ यादव और राकेश गुप्ता भी कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं। यह सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथक माने जाते थे। जबकि कांग्रेस का दावा है कि अभी कई और नेता भी घर वापसी करेंगे।
बीजेपी को उसी की प्लानिंग से घेरने की तैयारी में कांग्रेस
दरअसल, बताया जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को उसी के प्लान से घेरने की तैयारी में है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक सबसे ज्यादा टारगेट में हैं। यानि सिंधिया समर्थक नेताओं की घर वापसी कराकर उनके समर्थक विधायकों के सामने चुनाव लड़वाया जाए, ताकि उन्हें घर में ही घेरा जाए।
ये भी देखें: Bhopal में NIA की कार्रवाई,15 से अधिक लोगों की अभी NIA को तलाश पड़ताल जारी