---विज्ञापन---

MP Assembly Election : बीजेपी ने जारी की 136 प्रत्याशियों की लिस्ट, 94 सीटों पर युवा चेहरों पर लगाएगी दांव

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की चार सूची जारी कर चुकी है। इनमें 136 उम्मीदवारों के बीजेपी ने नाम जारी कर दिया है। शेष 94 सीटों में अब उम्मीदवारों के नाम जारी करने हैं। इन सीटों पर बीजेपी युवा चेहरों को प्राथमिकता देगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 16:29
Share :
BJP Flags
लोकसभा चुनाव से 80 हजार नेता-कार्यकर्ता हुए भगवाधारी।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी बीजेपी 136 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम जारी कर चुकी है। शेष ने 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना बाकी है। इस सीटों पर बीजेपी का सारा फोकस युवा वोटरों पर है। इन 94 सीटों पर बीजेपी के 70 विधायक और कुछ मंत्री भी हैं। अगर बीजेपी ने इन सीटों पर युवा चेहरों को मौका दिया तो कई उबाऊ और पुराने चेहरों कि टिकट कट सकती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है। इन चार सूचियों में नवीनता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाया था, लेकिन सोमवार को जारी चौथी सूची में परंपरागत चेहरों को टिकट दिए जाने से जमीनी फीडबैक सही नहीं आया। ऐसे में पार्टी जो बढ़त महसूस कर रही थी उसमें उसे झटका लगा है। इसलिए बची सीटों पर बीजेपी गंभीरता से विचार कर रही है।

बची सीटों पर युवा चेहरों को मौका देने की तैयारी
बीजेपी प्रदेश में बची सीटों पर युवा चेहरों को उतारने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों को मौका दे सकती है, जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर मेहनत की और सक्रिय रहे। बता दें, बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, 144 नामों पर लगी मुहर

एक करोड़ से अधिक है युवा मतदाताओं की संख्या
बीजेपी ने अब तक जिन चार सूचियों में 136 प्रत्याशियों को मौका दिया है, उनमें 70 वर्ष पार के मात्र चार प्रत्याशी हैं। 60 से 70 वर्ष के बीच के 15 और 50 वर्ष से कम उम्र के 40 प्रत्याशी हैं। पार्टी का मानना है कि जिन विधायकों और मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान के बावजूद टिकट मिला है, वे सब दूसरी पीढ़ी के नेता हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या (29 वर्ष तक) एक करोड़ 61 लाख है।

---विज्ञापन---

प्रदेश में 17 लाख मतदाता बढ़े
2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का चुनाव आयोग ने अंतिम प्रकाशन कर दिया। इसमें करीब 17 लाख मतदाता बढ़े हैं। प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हो गई है। इसमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 और महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 एवं थर्ड जेंडर 1373 हैं। 18-19 साल की उम्र के पहली बार मतदान करने वाले 22 लाख 36 हजार 564 वोटर हो गए हैं, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से युवा मतदाताओं की संख्या को ऐसे समझ सकते हैं।

आयुवार मतदाताओं की संख्या
18 से 19 वर्ष -22,36,564
20 से 29 वर्ष – 1,41,76,780
30 से 39 वर्ष – 1,45,03,508
40 से 49 वर्ष – 1,06,87,673
50 से 59 वर्ष – 74,85,436
60 से 69 वर्ष- 43,45,064
70 से 79 वर्ष – 19,72,260
80 वर्ष से ज्यादा – 6,53,640

यह भी पढ़ें :  3 महीने पहले कांग्रेस में शामिल, अब पार्टी ने CM शिवराज के खिलाफ बनाया उम्मीदवार, जानें कौन हैं विक्रम मस्ताल?

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें