---विज्ञापन---

MP Election: ‘बिच्छू को अपने हाथ पर बैठाएंगे तो वह जरूर काटेगा’, MP की जनता को सीएम योगी ने किया सावधान

CM Yogi Adityanath Panna Visit: सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया मुक्त शासन हो गया है, इसलिए आप अच्छे लोगों को चुनें, अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं प्रभु राम से है।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 8, 2023 16:31
Share :
CM Yogi Car Stuck in Traffic Jam
CM Yogi Car Stuck in Traffic Jam

CM Yogi Adityanath Panna Visit: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते आज यानी बुधवार को सीएम योगी पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने अजयगढ़ में जनसभा की और भाजपा के पक्ष में जन समर्थन मांगा।

---विज्ञापन---

अच्छे लोगों को चुनते हैं, तो सरकार अच्छी बनती है

सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए यहां की जनता को अपने ही अंदाज में सावधान किया। उन्होंने कहा, अच्छे लोगों को जब हम चुनते हैं तो सरकार भी अच्छी बनती है। अगर खराब लोग चुनकर जाते हैं तो सरकारें भी खराब बनती हैं। इस दौरान सीएम योगी ने एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि अगर आप किसी पुष्प को हाथ में लेंगे तो, उसकी सुगंध और उसकी कोमलता आपके हाथ को आनंद देगी। लेकिन, अगर आप किसी बिच्छू को अपने हाथ पर बैठाएंगे तो वह अवश्य ही काटेगा।

नया नोएडा बसाने की तैयारी

सीएम योगी ने कहा कि आप हमारे क्षेत्र से जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश से आपका आना-जाना और नाते-रिश्तेदारी है। उत्तर प्रदेश में माफिया मुक्त शासन हो गया है, इसलिए आप अच्छे लोगों को चुने, अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं प्रभु राम से है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए लगातार कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने एमपी की भाजपा सरकार द्वारा बुंदेलखंड के इस इलाके में कराए गए विकास कार्यो का विस्तार से उल्लेख किया। इसके बाद यूपी के हिस्से में पड़ने वाले इलाके में कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि झांसी में नया नोएडा बसाने की तैयारी की जा रही है, जिससे इस इलाके के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें- MP Election: कमलनाथ बोले- कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज किया माफ, बीजेपी को बताया- सौदेबाजों की पार्टी

नई पहचान बना रहा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान छिपाते थे। कोई नहीं बताता था कि वह यूपी से है क्योंकि, उस समय उत्तर प्रदेश का मतलब ऐसा राज्य था जहां कर्फ्यू लगता था, अराजकता, माफियाराज, गुंडागर्दी थी लेकिन, आज हर कोई कहता है मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं क्योंकि, अब यूपी की पहचान कर्फ्यू और गुंडागर्दी से नहीं है बल्कि, उत्तर प्रदेश की पहचान प्रभु श्री राम, मां गंगा और झांसी लक्ष्मी बाई से है और आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है।

इस दौरान सीएम योगी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, मैंने देखा है कि वह केदारनाथ गए हैं, वह इसलिए केदारनाथ गए क्योंकि वह जानते हैं कि हारने वाले हैं। योगी ने कहा कांग्रेस अपने आप में एक समस्या है। अब आप तय करिए कि कांग्रेस जैसी समस्या चाहिए या भाजपा जैसा समाधान, यदि समाधान चाहिए तो भाजपा सरकार को वोट दें।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 08, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें