---विज्ञापन---

‘चाय वाला’ 1994 से लड़ रहा चुनाव, अब तक 27 बार हारा, बोला – एक दिन जरूर जीतूंगा

MP Assembly Election 2023 Chai Wala Contesting 28 Time From Gwalior: मध्यप्रदेश में विधानसभ चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच एक शख्स ऐसा भी है जिसके लिए चुनाव लड़ना किसी जुनून से कम नहीं है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 26, 2023 10:09
Share :
MP Assembly Election 2023 Chai Wala Contesting 28 Time From Gwalior
MP Assembly Election 2023 Chai Wala Contesting 28 Time From Gwalior

MP Assembly Election 2023 Chai Wala Contesting 28 Time From Gwalior: मध्यप्रदेश में विधानसभ चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच एक शख्स ऐसा भी है जिसके लिए चुनाव लड़ना किसी जुनून से कम नहीं है। ग्वालियर में एक चाय वाला अब तक कुल 28 चुनाव लड़ चुका है। हालांकि वह अब तक एक भी चुनाव नहीं जीत पाया है। इस चाय वाले का नाम आनंद सिंह कुशवाहा है। आनंद अब तक सांसद, विधायक से लेकर पार्षद तक के चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव नहीं जीतने के बाद भी अब तक उनका जुनून कम नहीं हुआ है।

प्रेसिडेंट से लेकर पार्षदी तक लड़ चुके 27 चुनाव

आनंद ग्वालियर स्थित समाधियां मोहल्ले में चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं। वहीं कुशवाहा ने बताया कि वे बीते कई दशकों से चुनाव मैदान में उतरते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक चाय वाला देश का पीएम बन सकता है तो वह क्यों सांसद और विधायक नहीं बन सकते। बता दें कि कुशवाहा 1994 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। आनंद इससे पहले प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सांसद, विधायक, महापौर और पार्षद की उम्मीदवारी करते हुए 27 चुनाव लड़ चुके हैं। आनंद इस बार भी ग्वालियर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

---विज्ञापन---

एक न एक दिन जरूर जीतेंगे चुनाव

आनंद बुधवार को नाॅमिनेशन फाइल करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक बार पार्षद के चुनाव में पूर्व नारायण सिंह कुशवाहा और उनके बीच तकरार हुई थी। तब आनंद ने पूर्व मंत्री के साथ चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक चुनाव लड़ते रहेंगे। 27 चुनाव हार चुके आनंद कुशवाहा को भरोसा है कि वे कभी न कभी चुनाव जरूर लड़ेंगे। फिलहाल आनंद साइकिल पर सवार होकर अनोखे तरीके से प्रचार करने में व्यस्त है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 26, 2023 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें