Gwalior Trade Fair: मध्य प्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार भी ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बड़ी राहत दी गई है। एमपी सरकार ने वाहन रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स में 50% छूट देने का प्रस्ताव पारित किया है। यह छूट ग्वालियर मेला समिति और प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा है, जिससे क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन मंत्री रावउदय प्रताप सिंह ने घोषणा की। जल्द रोड टैक्स छूट के लिए नोटिफिकेशन भी जारी होगा। इसमें 2 व्हीलर, 4 व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर छूट मिलेगी।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को एक्स पर जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दी गई छूट से मेले की भव्यता और बढ़ेगी, साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री श्री @PradhumanGwl एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। @DrMohanYadav51 @Energy_MPME #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान… pic.twitter.com/xz3Bfn78qw
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 7, 2025
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सीएम का जताया आभार
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ग्वालियर व्यापार मेले को मिली नई ऊर्जा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर और मुख्यमंत्री मोहन यादव की दूरदर्शिता से, ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स पर 50% छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस कदम से न केवल मेले का वैभव और बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हृदय से आभार जताया है।
ये भी पढ़ें- रेलवे अधिकारियों ने सफाई कर्मचारी को दिया शानदार फेयरवेल, पोस्ट हो रहा वायरल