---विज्ञापन---

MP के युवाओं को सेना-पुलिस की ट्रेनिंग देगी मोहन यादव सरकार; मुख्यमंत्री भोपाल में करेंगे PARTH स्कीम की शुरुआत

CM Mohan Yadav Will Launch PARTH Scheme: मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में आज PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर की शुरुआत करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 8, 2025 12:37
Share :
CM Mohan Yadav Will Launch PARTH Scheme
CM Mohan Yadav Will Launch PARTH Scheme

CM Mohan Yadav Will Launch PARTH Scheme: एमपी की मोहन यादव सरकार ने युवाओं को सौगात देने के लिए साल का पहला महीना चुना है। आज से पुलिस आर्मी रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (PARTH) योजना और मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान शुरू होंगे। सीएम मोहन यादव बुधवार को टीटी नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन पर दोनों की शुरुआत करेंगे। वहीं, कैबिनेट ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन को हरी झंडी दी है।

सेना और पुलिस में रोजगार दिलाएगी पार्थ योजना

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बुधवार को पार्थ (PARTH) योजना शुरू होगी। इस योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर योजना है। इसके तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स आदि में रोजगार के अवसर के लिए भर्ती से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। खेल विभाग केडिविजनल ऑफिसों में पार्थ योजना के तहत प्रशिक्षण का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए मामूली चार्ज फाइनल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद युवा इस योजना का लाभ लेकर ट्रेनिंग ली जा सकें। इसमें आर्मी, पुलिस आदि ज्वॉइन करने के लिए युवाओं को फिजिकल और रिटर्न दोनों तरह की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

---विज्ञापन---

एमपी युवा को मिलेगा मार्गदर्शन

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान शुरू होगा। इसके लिए स्टार्टअप या बिजनेस चला रहे या अच्छे पदों पर काम कर रहे सफल युवाओं को जोड़ा जाएगा। युवाओं के लिए एक पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इस पोर्टल पर सफल युवाओं के साथ अन्य युवा भी जुड़ सकेंगे। सफल युवा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मेंटर की तरह काम करते हुए अन्य युवा और किशोरों को करियर और जीवन में सफल होने के लिए मार्गदर्शन देंगे। सीएम इस मिशन की शुरुआत करेंगे।

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन में युवाओं को न सिर्फ रोजगार के योग्य बनाएगी, बल्कि रोजगार देने योग्य क्षमता भी पैदा करेगी। 12 जनवरी से मिशन स्टार्ट करने की परमिशन दी। सीएम मिशन की बैठकें लेंगे, सीएस क्वार्टरली रिव्यू करेंगे। कैबिनेट में मंत्री विश्वास सारंग ने कह कि युवा शक्ति मिशन युवाओं से जुड़ा है इसलिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल बनाएं।

मिशन में युवाओं के लिए यह भी होगा वैश्विक प्रशिक्षण संस्थानों और कौशल विवि की स्थापना। सभी जिलों में इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना। स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को सरकार से मदद के ऑप्शन को आसान बनाना। युवाओं को नशे से दूर किए जाने के मैनेज करना। सीएसआर फंड का उपयोग युवाओं को समृद्ध बनाने में करना। ये फाइनल किया लक्ष्य 2030 तक कुशल श्रमिक जितनी इनकम के सोर्स बनाना। 2028 तक 12वीं तक एजुकेशन एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना। क्वालिटी एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, एम्प्लॉयबल बनाना। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता। 2028 तक 70% में समाज के प्रति सकारात्मक सोच बनाना। खेल, संस्कृति और पर्यावरण के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाना।

ये भी पढ़ें-  MP: ग्वालियर मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% छूट को मंजूरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले- व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 08, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें