---विज्ञापन---

शख्स ने कचरा गाड़ी में फेंक दिए 12 लाख के गहने, खुद का ही ‘आइडिया’ पड़ गया भारी

Man Throw Jewellery into Trash: मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आपका सिर चकरा जाएगा। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 20, 2023 19:34
Share :
Man Throw 12 lakh Jewellery into Trash Mistakenly in Madhya Pradesh Rewa
Man Throw 12 lakh Jewellery into Trash Mistakenly in Madhya Pradesh Rewa

Man Throw Jewellery into Trash: लाखों रुपये के गहने खरीदने के बाद कई बार ये सिरदर्द बन जाते हैं। इन्हें संभालकर रखना अक्सर काफी मुश्किल काम हो जाता है। मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने अपने कीमती गहनों को चोरों से बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आपका सिर चकरा जाएगा।

चोरों के डर से कचरे में छिपा दिए गहने 

दरअसल, रीवा निवासी प्रमोद कुमार परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। उन्हें लगा कि कहीं पीछे से चोर उनके कीमती गहनों पर हाथ साफ न कर जाएं। इसलिए उन्हें एक आइडिया आया और उन्होंने 12 लाख की कीमत की ज्वैलरी से भरा बॉक्स कूड़ेदान में छिपा दिया।

---विज्ञापन---

शायद उन्होंने सोचा होगा कि चोर कूड़ेदान को तो क्या ही देखेंगे इसलिए ये कुछ नहीं तो ये आइडिया काम कर जाएगा। बाद में जब वे घर लौटे तो गलती से उन्होंने कूड़ेदान को कचरा गाड़ी में खाली कर दिया। कुछ देर बाद जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM की नवरात्रि पूजा, पत्नी के साथ मां विजयासन के मंदिर में दिखे, बोले- जीत का आशीर्वाद लिया

---विज्ञापन---

मशक्कत के बाद मिली राहत की सांस

प्रमोद कुमार ने आनन-फानन में कचरा इकट्ठा करने वाली कंपनी से संपर्क किया। जिसके बाद ज्वैलरी को ढूंढ़ने की कवायद शुरू हो गई। कचरा गाड़ी के रूट का पता लगाया गया और इलाके में खोज शुरू की गई। डंपिंग यार्ड में टनों कचरे के बीच रीसाइक्लिंग प्लांट में सावधानीपूर्वक उसे ढूंढ़ा गया। आखिरकार लंबे समय तक ढूंढ़ने के बाद कर्मचारियों के प्रयास सफल हुए और ज्वैलरी बॉक्स मिल गया। तब जाकर प्रमोद कुमार ने राहत की सांस ली।

श्रमिकों में से एक मुकेश प्रताप सिंह ने कहा- कई घंटों तक लगभग दो दर्जन कर्मचारियों की एक टीम ने कचरे के बीच गहनों की खोज की। कूड़े को डंपिंग यार्ड में ले जाया गया था। ये आभूषण वहीं पाए गए।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 20, 2023 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें