---विज्ञापन---

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक; बिना परमीशन गर्भगृह में घुसा युवक, शिवलिंग को छूकर…

Mahakal Temple Security Lapse: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है। यहां एक युवक बिना अनुमति के अचानक मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और शिवलिंग को छूकर नमन किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 20, 2025 15:46
Share :
Mahakal Temple Security Lapse

Mahakal Temple Security Lapse: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में चूक हुई है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के अचानक गर्भगृह में प्रवेश कर गया। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया। युवक को मंदिर के गर्भगृह में देख सभी पुजारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले मंदिर के 2 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

शिवलिंग को छूकर किया नमन

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह 8:24 बजे की है, उस वक्त मंदिर में पूजा चल रही थी। तभी काले रंग का ट्रैक सूट पहने एक युवक महामंडलेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उसने शिवलिंग को छूकर नमन भी किया। पूजा करने के बाद पुजारी गर्भगृह में प्रवेश के दौरान महामंडलेश्वर बाहर आ गए, लेकिन युवक अकेले अंदर चला गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जीजामाता सम्मान समारोह में पहुंचे CM मोहन यादव; महिला सशक्तिकरण योजनाओं और नीतियों का किया जिक्र

मंदिर के 2 कर्मचारियों को नोटिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और गार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई की है। गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया गया है। वहीं सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। फिलहाल युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया है, जहां उसकी पहचान की जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं घटना ने महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 20, 2025 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें