Madhya Pradesh Tourism Board: मध्य प्रदेश लगातार कामयाबियों की बुलंदियों को छू रहा है। मध्य प्रदेश सरकार की टूरिज्म बढ़ाने को लेकर की जा रही कोशिश अब रंग ला रही है। इसलिए इंटरनेशनल (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्स-लाइफ’ की तरफ से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। एमपी टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवार्ड्स 2024 में ये अवॉर्ड राज्य में टूरिस्टों को कभी न भूलने वाला अनुभव देने के लिए मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्स-लाइफ’ द्वारा म.प्र. टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया है।@tourismgoi @MPTourism #IncredibleMP #JansamparkMP pic.twitter.com/2FiXOa0DvG
---विज्ञापन---— Culture Department, MP (@minculturemp) October 18, 2024
विकसित होगा इनोवेटिव टूरिज्म स्ट्रक्चर
इंटरनेशनल ट्रेवल मैगजीन की तरफ से मिले इस सम्मान के बाद अब मध्य प्रदेश को वाटर टूरिज्म के सेक्टर में इनोवेशन करने, टूरिज्म एक्सपिरियंस बढ़ाने और राज्य की जल निकायों में इनोवेटिव टूरिज्म स्ट्रक्चर को विकसित करने ध्यान दिया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और एमपी टूरिज्म बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रतीक है।
एमपी में वाटर बेस्ट टूरिज्म
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में वाटर बेस्ट टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश के जल निकायों के संरक्षण और उनके लगातार विकास में विभाग निरंतर कार्यशील है। चारों तरफ जमीन से घिरा होने के बावजूद मध्य प्रदेश में अलग- अलग जल निकायों में 37 गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अधिसूचित 22 जल निकायों में निजी हितधारक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि एमपी पर्य़टन विभाग 16 बोट क्लब चला रहा है। इसमें सैलानी आइलैंड में स्कूबा डाइविंग जैसी यूनिक एक्टिविटी भी करते हैं।