मध्य प्रदेश के सतना में बोरवेल में दो सगी बहनें गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि खेलते समय यह हादसा हुआ था। पुलिस ने एक बच्ची के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेत में रोपा कर रहा था छक्कू
पुलिस के मुताबिक, सतना जिले के रेउरा कला भटवा के हिलौंधा गांव में छक्कू अहिरवार खेती करता है। वह करही गांव का रहने वाला है। रविवार को छक्कू और उसकी पत्नी खेत में रोपा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटियां पास के खेत में खेलने चली गई। बताया जा रहा है कि खेत में बारिश के एक पुराना बोरवेल खुला पड़ा था। इसी में एक बच्ची गिरी और उसे बचाने दौड़ी दूसरी बच्ची भी इसमें गिर गई।
#सतना जिले की नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में खेत में बने बोरवेल में गिरने से चौधरी परिवार की दो नाबालिग बच्चियां गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। यह परिवार रेउरा कला भटवा का निवासी है। एक बच्ची का शव बोरवेल से बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरी की तलाश लगातार जारी है।#JansamparkMP pic.twitter.com/9Yo14JI4yC
— PRO JS Satna (@PRO_Satna) July 13, 2025
---विज्ञापन---
रेस्क्यू के बाद एक का शव बरामद
उनकी 12 वर्षीय सोमवती अहिरवार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसकी 8 वर्षीय बहन दुर्गा की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्डा बन गया था। माना जा रहा है कि पहले एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई।
दूसरी बच्ची को बचाने की कोशिश जारी
घटनास्थल पर कमर के बराबर पानी है। भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था। घटना की सूचना मिलने के साथ ही पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। लापता बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।