---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, खेत के बोरवेल में गिरी दो सगी बहनें, परिवार में मचा कोहराम

मध्य प्रदेश के सतना जिले में खेत में खेलते दौरान दो सगी बहनें बोरवेल में गिर गईं। इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बच्चियों के माता-पिता पास ही दूसरे खेत में रोपा कर रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 13, 2025 23:46
Madhya Pradesh News, Latest Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh, Satna, मध्य प्रदेश समाचार, नवीनतम मध्य प्रदेश समाचार, मध्य प्रदेश, सतना
पुलिस टीम बच्ची को बचाने की कोशिश करते हुए

मध्य प्रदेश के सतना में बोरवेल में दो सगी बहनें गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि खेलते समय यह हादसा हुआ था। पुलिस ने एक बच्ची के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खेत में रोपा कर रहा था छक्कू

पुलिस के मुताबिक, सतना जिले के रेउरा कला भटवा के हिलौंधा गांव में छक्कू अहिरवार खेती करता है। वह करही गांव का रहने वाला है। रविवार को छक्कू और उसकी पत्नी खेत में रोपा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटियां पास के खेत में खेलने चली गई। बताया जा रहा है कि खेत में बारिश के एक पुराना बोरवेल खुला पड़ा था। इसी में एक बच्ची गिरी और उसे बचाने दौड़ी दूसरी बच्ची भी इसमें गिर गई।

---विज्ञापन---

रेस्क्यू के बाद एक का शव बरामद

उनकी 12 वर्षीय सोमवती अहिरवार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसकी 8 वर्षीय बहन दुर्गा की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्डा बन गया था। माना जा रहा है कि पहले एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई।

दूसरी बच्ची को बचाने की कोशिश जारी

घटनास्थल पर कमर के बराबर पानी है। भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था। घटना की सूचना मिलने के साथ ही पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। लापता बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

First published on: Jul 13, 2025 11:46 PM

संबंधित खबरें