Pravasi Madhya Pradesh Summit: मध्य प्रदेश के भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में पहली बार 15 देशों के 500 एनआईआर शामिल होंगे। इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़ा प्रतिनिधिमंडल रहेगा। इसके चलते ‘प्रवासी मध्य प्रदेश’ समिट भी होगी। इस समिट में दुनियाभर में फैले प्रवासियों में ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ टीम के सदस्यों की विशेष भागीदारी रहेगी। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत देश के बड़े उद्योगपतियों से भी वे रूबरू हो सकेंगे। इस समिट की जिम्मेदारी ओवरसीज विभाग को दी गई है। समिट डेढ़ घंटे की होगी। बाकी समय में भोपाल, सांची, भीमबेटका, उदयगिरी समेत कई स्थानों पर उन्हें घुमाया भी जा सकता है। ताकि, वे अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को करीब से देख सकें।
महाकुंभ जैसी होगी ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट
जीआईएस में 24 और 25 फरवरी को कुल 7 डिपॉर्टमेंटल समिट होगी। उद्योगपति न्यू रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। सातवीं समिट को ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ नाम दिया गया है। यह एक तरह से मध्यप्रदेश के दुनियाभर में रहने वाले प्रवासियों का महाकुंभ जैसा ही रहेगा। ज्यादातर वे उद्योगपति शामिल होंगे, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
15 देशों के प्रवासियों की रहेगी मौजूदगी
समिट में 15 से ज्यादा देशों के प्रवासियों की मौजूदगी रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव यूके, दुबई-जापान की यात्रा भी कर चुके हैं। इस दौरान प्रवासियों ने समिट में आने की अनुमति दी है। इस तरह यूके, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग और जापान से सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।
Madhya Pradesh – The Ever Beating Heart of India awaits your presence with its Lucrative film tourism policy & Film friendly environment.
---विज्ञापन---Join us for the Global Investors Summit at Indira Gandhi Rashtriya Manav Sangrahalaya, Bhopal on 24th-25th February 2025 and explore infinite… pic.twitter.com/6dsRs8yQOW
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 18, 2025
प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका
इस समिट का फोकस विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका देना है, ताकि वे मध्य प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें। उनके रहने और खाने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की मिट्टी से फिर जुड़ पाएं। अफसरों का कहना है कि प्रवासी भारतीय उद्योगपति भी समिट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
समिट को अलग-अलग चैप्टर प्रमुख करेंगे संबोधित
प्रवासी मध्य प्रदेश समिट में अबू धाबी चैप्टर की चेयरमैन लीना वैद्य, बोस्टन चैप्टर के चेयरमैन प्रमित माकोड़े, यूके चैप्टर के चेयरमैन रोहित दीक्षित, जेराल्ड क्रॉस लंदन यूके चैप्टर की प्रेरणा भारद्वाज, हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूके की लॉर्ड रेमी रेंजर शामिल हैं।
विदेशी मेहमानों के लिए टेंट सिटी बन रही
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भोपाल में 108 टेंट की नई ‘सिटी’ बन रही है। इनमें 5 स्टार होटलों जैसी सारी सुविधाएं रहेंगी। एयर कंडीशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग, वॉक के लिए बागीचा रहेगा, ताकि वे प्रकृति को करीब से जान सकें। कलियासोत ग्राउंड के ठीक पीछे डैम और आसपास हरियाली का आकर्षक नजारा दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham के धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया- कब तक खुलेगा कैंसर अस्पताल? इस दिन आएंगे PM मोदी