MP Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Nomination: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनावी मैदान में 88 प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा। वहीं दूसरे चरण के चुनावी मैदान में भी 88 उम्मीदवार एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अजजा) के निर्वाचन के लिए नवीन कार्यक्रम जारी
---विज्ञापन---🗓️मतदान दिवस- 𝟎𝟕 मई @rajivkumarec @ECISVEEP #Election2024 pic.twitter.com/CAltXuABV3
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 10, 2024
---विज्ञापन---
इन सीटों पर होगा चुनाव
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों के लिए 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। तीसरे चरण में राज्य के मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) लोकसभा सीट पर वोटिंग करवाई जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी। तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक अपना नामांकन भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में टूटे कई रिकॉर्ड, MP सीएम ने कहा- इससे मिला 125 करोड़ का राजस्व
7 मई को होगा मतदान
पदाधिकारी राजन ने बताया कि 20 अप्रैल को आयोग की तरफ से सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 22 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होगा। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 अप्रैल को नए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।