MP Khandwa Murder Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने कुल्हाड़ी से पड़ोसी की गर्दन पर हमला किया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। इसके बाद आरोपी युवक के शव के पास ही बैठा रहा। इस घटना की सूचना मिलते ही पंधाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जादू-टोने के शक में की हत्या
फिलहाल, हत्या के मामले को लेकर SP मनोज कुमार राय ने बताया कि पंधाना थाना क्षेत्र के छनेरा गांव में नंदू नामक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इस घटना में जादू–टोने जैसी बात भी सामने आई है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है। घटना रात की है जब मृतक पेशाब करने के लिए बाहर निकला और इसी बीच घात लगाकर बैठे आरोपी ने हमला कर दिया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी के हाथ से कुल्हाड़ी छीनी और गिरफ्तार किया। बता दें, आरोपी का नाम नंदू है और वहीं मृतक की पहचान रामनाथ (53 साल) के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें- अलीराजपुर के 169 गांवों तक पहुंचेगा नर्मदा नदी का पानी; CM मोहन यादव ने करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास