---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘ईश्वर नहीं भूलता…’, ट्रांसफर से परेशान हुए हाई कोर्ट के जज का छलका दर्द, विदाई समारोह में हुए भावुक

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के निवर्तमान जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने मंगलवार को अपने विदाई समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया है। जज के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने कहा कि 2023 में गृह राज्य आंध्र प्रदेश से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में उनका ट्रांसफर किया गया। यह ट्रांसफर दुर्भावना और परेशान करने के लिए किया गया है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 20, 2025 22:51
Madhya Pradesh News, mp high court, मध्य प्रदेश न्यूज, जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण, Justice Duppala Venkat Ramana
ट्रांसफर से परेशान हुए हाई कोर्ट के जज का छलका दर्द

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के निवर्तमान जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने मंगलवार को अपने विदाई समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया है। जज के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। जज ने भावुक होते हुए कहा कि परेशान करने और बुरे इरादे के साथ उनका ट्रांसफर किया गया है। इस दौरान जस्टिस रमण काफी भावुक नजर आए।

‘ईश्वर न तो क्षमा करता है न भूलता है’

जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने कहा कि 2023 में गृह राज्य आंध्र प्रदेश से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में उनका ट्रांसफर किया गया। यह ट्रांसफर दुर्भावना और परेशान करने के लिए किया गया है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ट्रांसफर करने वालों के लिए कहा कि मैं उनके अहंकार के लिए संतुष्ट होने के लिए खुश हूं। अब वे रिटायर हो चुके हैं। ‘ईश्वर न तो क्षमा करता है न भूलता है’। उन्हें दूसरे तरीके से भी कष्ट उठाना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

पत्नी के इलाज के लिए किया था निवेदन

जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण ने कहा कि मैंने आंध्र के बाद दूसरे विकल्प के रूप में कर्नाटक राज्य में ट्रांसफर चाहा था, ताकि मेरी पत्नी को बेहतर इलाज मिल सके। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर विचार नहीं किया। मैंने 1 नंवबर 2023 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला था। 19 जुलाई 2024 और 28 अगस्त 2024 को एक आवेदन भेजा, लेकिन उस पर न तो विचार किया और न ही खारिज किया गया।

जस्टिस रमण 2 जून को हो रहे रिटायर

जस्टिस ने आगे कहा कि मैंने दूसरा आवेदन भी भेजा, लेकिन न तो उस पर विचार किया गया और न ही खारिज किया गया। मेरे जैसे न्यायाधीश सकारात्मक मानवीय विचार की अपेक्षा करते हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई विचार कर सकते हैं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। बता दें कि जस्टिस मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के जस्टिस हैं। जस्टिस रमण 2 जून को रिटायर हो रहे हैं। मंगलवार को अपने फेयरवेल को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

First published on: May 20, 2025 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें