---विज्ञापन---

MP Gwalior Regional Industry Conclave: ग्वालियर के बाद अब पीथमपुर में होगा 532 करोड़ रुपये का निवेश, कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

MP Regional Industry Conclave 2024: कान्क्लेव के दौरान हुई वन-टू-वन मीट में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें ओएफबी टेक द्वारा 350 करोड़ रुपए निवेश कर नान लेदर शू व अन्य आइटम की फैक्ट्री शुरू की जाएगी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 29, 2024 11:14
Share :
cm mohan yadav

MP Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) द्वारा बुधवार को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई। जिसमें इंदौर रीजन के लिए 882 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव मिला है। जिसमें वाहनों के पार्ट्स बनाने वाली जमना आटो ग्वालियर के बाद अब पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्री पार्क में प्लांट डालेगी। इस उद्योग से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

शू फैक्ट्री होगी शुरू

ओएफबी टेक बरलई में शू फैक्ट्री शुरू करेगी। वहीं जमना ऑटो अब तक ग्वालियर में अपना प्लांट चला रही है। जिसके बाद अब पीथमपुर स्थित स्मार्ट इंडस्ट्री पार्क में नई इकाई शुरू करेगी। इसके लिए 532 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस इकाई के शुरू होने से 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआईडीसी की कार्यकारी निदेशक सपना जैन ने बताया कि इन निवेश प्रस्ताव पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश में निवेश किस तरह होगा

  • 350 करोड़ रुपये से बरलई में खुलेगी शू फैक्ट्री 15 हजार को मिलेगा रोजगार
  • 24.5 करोड़ धार में ओसवाल ग्रुप का निवेश, 150 लोगों को मिलेगा रोजगार
  • 100 करोड़ रुपये का निवेश पंचशील करेगा, 250 लोगों को रोजगार मिलेगा
  • 120 करोड़ रुपये का जीओ फार्मा का निवेश, 250 लोगों को मिलेगी नौकरी

छह यूनिट का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ

कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर रीजन की 6 यूनिट का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया गया। यह यूनिट 281 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में ओसवाल कास्टिंग्स प्रालि (non ferrous metals and products) द्वारा 24.5 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, यहां 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।

औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में ही पंचशील आर्गेनिक्स प्रालि (APIs, Bulk Drugs & Intermediates) द्वारा 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। यहां पर 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी, धार में सत्वाहार उद्योग प्रालि (Food Processing) द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का निवेश कर 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

सेज धार में जैश इंजीनियरिंग (Auto Component)द्वारा 15 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, यहां 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा में ओके फर्न प्रिसीजन कास्टिंग्स प्रालि 
द्वारा 20 करोड़ रुपये निवेश कर 150 करोड़ लोगों का रोजगार मिलेगा। जीओ फार्मास्युटिकल्स प्रालि(Geo Pharmaceuticals Pvt Ltd) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में 120 करोड़ से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  ‘मध्य प्रदेश में तरक्की के द्वार खोलेगा विदेशी निवेश’, ग्वालियर कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 29, 2024 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें