CM Mohan Yadav decision Guna Bus Accident: गुना जिले में हुए भयानक बस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए गुना कलेक्टर, गुना एसपी और परिवहन विभाग के कुछ वरिष्ठ अफसरों को हटाने का निर्णय लिया है। इसमें गुना कलेक्टर तरुण राठी, गुना एसपी विजय खत्री, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह और परिवहन कमिश्नर संजय झा शामिल हैं। वहीं डम्पर चालक, बस मालिक और बस चालक पर FIR दर्ज की गई। हादसे का शिकार बस का फिटनेस 17 फरवरी 2022 को खत्म हो गया था। बस का परमिट भी खत्म हो चुका था।
गुना बस हादसा मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी।
---विज्ञापन---मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर… pic.twitter.com/d5JzMnhhiN
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2023
यह भी पढ़े: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस, MP के गुना में हुआ बड़ा हादसा, अब तक 12 की मौत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में बस में भीषण आग से अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा हादसे में झुलसे यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 27, 2023
किया गया यह बदलाव
गुना बस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 16 लोगों को घायल होकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुना कलेक्टर तरुण राठी को तत्काल हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। गुना जिला पंचायत के CEO प्रथम कौशिक को गुना कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को भी हटा गया है। उनके स्थान पर गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
MP: 11 killed as bus catches fire in collision with dumper truck in Guna
Read @ANI Story | https://t.co/nwXvVOnTZQ#MadhyaPradesh #Guna #Accident pic.twitter.com/rzeOszuO6P
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2023
यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार शाम यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। अब खबर मिली है कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा दुहाई मंदिर के पास हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।